ETV Bharat / city

ठेका प्रथा खत्म करने की मांग को लेकर चिकित्सालय कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सोमवार को ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर चिकित्सालय कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Work boycott of hospital staff,  Sawai Mansingh Hospital
चिकित्सालय कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:31 AM IST

जयपुर. स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अंतर्गत सभी मेडिकल कॉलेज के ठेका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया. सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में भी सभी ठेका कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया. रैली के माध्यम से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को ज्ञापन दिया गया. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर प्रदेशभर में पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी भी दी.

चिकित्सा विभाग ठेका कर्मचारी संघ जयपुर शहर के अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से ठेकेदारों के शोषण से त्रस्त होकर प्रिंसिपल और राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं और प्रशासन के स्तर पर कई बार बैठके भी हो चुकी हैं. इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया है. इसको लेकर सोमवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संकलन सभी चिकित्सालय के कर्मचारियों 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों की मांग है कि ठेका प्रथा को हटा कर सीधा भुगतान किया जाए अन्यथा पूरे राजस्थान में पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्यधिक सामान रखने से हुआ हादसा

ठेका कर्मचारियों का कहना है कि जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक प्रशासनिक स्तर पर ठेकेदारों से मुक्ति दिलाते हुए सीधा भुगतान इनके खाते में किया जाए. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कई बैठक और कमेटी बन चुकी है. इसके बावजूद भी इन्हें आज तक कोई सम्मानजनक जवाब नहीं मिला है. इसी को देखते हुए ठेका कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. वहीं, आने वाले समय में संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

जयपुर. स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अंतर्गत सभी मेडिकल कॉलेज के ठेका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया. सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में भी सभी ठेका कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया. रैली के माध्यम से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को ज्ञापन दिया गया. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर प्रदेशभर में पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी भी दी.

चिकित्सा विभाग ठेका कर्मचारी संघ जयपुर शहर के अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से ठेकेदारों के शोषण से त्रस्त होकर प्रिंसिपल और राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं और प्रशासन के स्तर पर कई बार बैठके भी हो चुकी हैं. इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया है. इसको लेकर सोमवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संकलन सभी चिकित्सालय के कर्मचारियों 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों की मांग है कि ठेका प्रथा को हटा कर सीधा भुगतान किया जाए अन्यथा पूरे राजस्थान में पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्यधिक सामान रखने से हुआ हादसा

ठेका कर्मचारियों का कहना है कि जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक प्रशासनिक स्तर पर ठेकेदारों से मुक्ति दिलाते हुए सीधा भुगतान इनके खाते में किया जाए. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कई बैठक और कमेटी बन चुकी है. इसके बावजूद भी इन्हें आज तक कोई सम्मानजनक जवाब नहीं मिला है. इसी को देखते हुए ठेका कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. वहीं, आने वाले समय में संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.