ETV Bharat / city

युवक-युवती ने होटल के कमरे में पिया जहर, लड़की की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर में होटल के कमरे में युवक-युवती ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश (Boy and Girl consumed Poison in Jaipur) की. घटना का पता चलते ही होटल कर्मचारियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक का इलाज जारी है. मृतका के परिजनों ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

Girl dies by Suicide in Jaipur in Hotel Room
Girl dies by Suicide in Jaipur in Hotel Room
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में युवक-युवती के होटल के कमरे में जहर पीने का मामला सामने (Boy and Girl consumed Poison in Jaipur) आया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. वहीं, युवक का इलाज जारी है. रविवार को मृतका के परिजनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के मुताबिक मृतका के परिजनों ने रविवार को थाने में (Girl dies by Suicide in Jaipur in Hotel Room) युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. परिजनों का आरोप है कि युवती को होटल में ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जहर पिला दिया. होटल कर्मचारियों के अनुसार युवक-युवती होटल में रुके हुए थे. इस दौरान दोनों ने जहर पी लिया था. जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

पढ़ें. Suicide in Bhilwara: होटल में युवक-युवती ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

वहीं, रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सिंधी कैंप थाना पुलिस ने होटल के कमरे में पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए गए. पुलिस होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. वहीं, होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जहर पीने के कारण का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में युवक-युवती के होटल के कमरे में जहर पीने का मामला सामने (Boy and Girl consumed Poison in Jaipur) आया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. वहीं, युवक का इलाज जारी है. रविवार को मृतका के परिजनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के मुताबिक मृतका के परिजनों ने रविवार को थाने में (Girl dies by Suicide in Jaipur in Hotel Room) युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. परिजनों का आरोप है कि युवती को होटल में ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जहर पिला दिया. होटल कर्मचारियों के अनुसार युवक-युवती होटल में रुके हुए थे. इस दौरान दोनों ने जहर पी लिया था. जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

पढ़ें. Suicide in Bhilwara: होटल में युवक-युवती ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

वहीं, रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सिंधी कैंप थाना पुलिस ने होटल के कमरे में पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए गए. पुलिस होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. वहीं, होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जहर पीने के कारण का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.