जयपुर. पूर्व बॉक्सर बनवारी यादव की स्मृति में सोसायटी फॉर स्टीलिंग स्पोर्ट्समैन एवं फॉर बॉक्सिंग अकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के राजा पार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर में 12 से 14 मार्च तक मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के अजमेर, बीकानेर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़, अलवर, जालौर, उदयपुर, दौसा और जयपुर की बॉक्सिंग एकेडमी के सब जूनियर व सीनियर वर्ग के 190 बालक व 40 बालिकाओं ने भाग लिया.
पढ़ें: भादरिया महाराज की बरसी पर शक्ति हवन का किया आयोजन, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
जयपुर ने सभी वर्गों में 15 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं ,उदयपुर ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए दितीय स्थान प्राप्त किया, इसी के साथ बीकानेर ने 5 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
पढ़ें: कर्नल मानवेन्द्र सिंह फिर हुए निर्विरोध फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
पहली बार हुआ आयोजन
यह प्रथम अवसर है, जब राज्य में किसी एकेडमी की ओर इस तरह का आयोजन किया गया. जयपुर के प्रसिद्ध पूर्व बॉक्सर बनवारी लाल यादव का सपना था कि नए मुक्केबाजों के लिए खेल के अनेक अवसर उपलब्ध हो, जिससे उनके प्रतिभाओं को उभरा जा सके. बनवारी लाल की इच्छा पूरी करने और उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए पहल बार इस तरह का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य में 12 लोगों को नियुक्त किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार निर्माण, जयपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एन एल निर्माण, सीकर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव महेंद्र लूणीवाल और जयपुर की बॉक्सिंग अकैडमी के राजू बॉक्सर का विशेष योगदान रहा. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श नगर विधायक रफीक खान, बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा मौजूद रहे.