जयपुर. राजधानी के द्रव्यवती नदी के किनारे 2 साल पहले तैयार हुए बॉटनिकल पार्क को अब जाकर आम जनता के लिए खोला गया है. बंबाला पुलिया के नीचे तैयार किए गए बॉटनिकल पार्क में 1300 प्रजाति के 40 हजार से ज्यादा पौधे लगे हैं. 8 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में 900 मीटर का वाकिंग ट्रैक भी बना है. ऐसे में लोग पार्क को निहारने के साथ ही वॉक भी कर सकते हैं.
पढ़ेंः विधानसभा सत्र के बाद लगेगा बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल चार्जेस, 112 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी
साल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 16 किलोमीटर क्षेत्र में तैयार द्रव्यवती नदी और इसके किनारे बने पार्कों का लोकार्पण कर दिया था, लेकिन बंबाला पुलिया के पास बने बॉटनिकल पार्क को आम जनता के लिए खोला नहीं गया था. हालांकि अब जेडीए की एक इंटरनल मीटिंग के बाद इसे गुपचुप तरीके से खोल दिया गया है.
इस पार्क में लेजर गार्डन, नाइट गार्डन, ट्रॉपिकल गार्डन, जीरो फाईट गार्डन, नवग्रह गार्डन, नक्षत्र गार्डन, आयुर्वेदा गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, आरबोरेटम गार्डन और ग्रीन हाउस लगाया गया है. यहां मुख्य रूप से लिरी ऑफ, एसपी डिस्ट्रा, मूनलाइट, रेवेनेला, तुलसी रामा और श्यामा, बर्ड ऑफ पैराडाइस, रैफिस हुमिल्ली पौधों की प्रजाति लगाई गई है.
पढ़ेंः JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा
इसके साथ ही यहां 900 मीटर का वाकिंग ट्रेक और पार्क में तीन वाटर बॉडी भी तैयार की गई है. वहीं, अब बॉटनिकल पार्क में जेडीए कैफेटेरिया भी विकसित करने जा रहा है. यहां 12 कियोस्क और कैफेटेरिया को किराए पर देकर जेडीए राजस्व अर्जित करेगा. इसके साथ ही द्रव्यवती नदी पर बने दो अन्य बर्ड पार्क और वनस्पति पार्क में भी इसी तरह कैफेटेरिया विकसित का किराए पर दिया जाएगा.