जयपुर. राजधानी जयपुर के ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन द्वारा लिखी गई किताब का विमोचन किया गया और राज्यपाल कलराज मिश्रा को भी पुस्तक की एक कॉपी भेंट की गई है. डॉक्टर जैन का कहना है कि इस पुस्तक की बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि को कोविड-19 रिलीफ फंड में सहयोग राशि के तौर पर जमा कराया जाएगा.
दरअसल, भारत सरकार के ईएसआई अस्पताल के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे और क्वॉरेंटाइन में रहते हुए डॉ. जैन ने कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स की हौसला अफजाई करते हुए कुछ आलेख और कविताएं लिखीं. जिसके बाद इन लेखों और कविताओं को एक पुस्तक का रूप देते हुए 'कोरोना पर विजय' नाम की पुस्तक लिखी, जिसकी एक प्रति राज्यपाल कलराज मिश्र को भी भेंट की गई.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में SSCTPP की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ ने संभाली
इसके अलावा पुस्तक में चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. गरिमा जैन द्वारा कोरोना के दौरान रचित विभिन्न प्रकार के फोक आर्ट पेंटिंग का जिक्र भी किया गया है. जहां कोरोना से बचाव के उपायों को पेंटिंग के माध्यम से बताया गया है. पुस्तक में हिंदी और अंग्रेजी के दो भाग रखे गए हैं, जिसमें अलग-अलग कविताओं को शामिल किया गया है. डॉ. जैन का यह भी कहना है कि इस पुस्तक से प्राप्त होने वाली सहयोग राशि को कोरोना राहत से जुड़े कार्यों के लिए समर्पित किया जाएगा, जिसमें यह राशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कोविड-19 रिलीफ फंड में भेजी जाएगी.