ETV Bharat / city

स्कूलों में बने हैं शेल्टर होम, कैसे होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित कई जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं. यहां स्कूलों में कोरोना संक्रमित मरीजों को ठहराया गया है. वहीं स्कूलों में बने इन शेल्टर होम और क्वॉरेंटाइन सेंटर की वजह से फिलहाल बोर्ड एग्जाम पर संकट मंडरा रहा है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,  coronavirus in rajasthan,  जयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  राजस्थान में भी लॉकडाउन, Board exam in rajasthan
स्कूलों में बने हैं शेल्टर होम
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भी लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के 6 जिलों को ग्रीन जोन के तहत छूट भी मिलेगी. जबकि 19 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं 8 जिलों में रेड जोन के तहत पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

वहीं इन जिलों में स्कूलों को ही शेल्टर होम और क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध को ठहराया गया है. ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सामने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का संकट खड़ा हो गया है.

कैसे होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

पढ़ेंः जयपुर: आनंद विहार कॉलोनी में ASI कोरोना पॉजिटिव, इलाके में लगा कर्फ्यू

उधर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कम से कम 2 मीटर की दूरी रखने की नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. ऐसे में बोर्ड को अब बहुत बड़ी संख्या में नए परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में बैठाना होगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम के दौरान एंट्री और एग्जिट का भी विशेष ध्यान रखना होगा. क्योंकि इसी दौरान छात्रों की बड़ी भीड़ एकत्र हो जाती है, इसके लिए भी नियम तय करने जरूरी होंगे.

कुल मिलाकर अभी जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा और झालावाड़ रेड जोन जिले हैं. जहां बड़ी संख्या में स्कूल शेल्टर होम बने हैं. ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने के लिए सबसे पहले इन स्कूलों को खाली करा कर यहां सैनिटाइजेशन कराना होगा. उसके बाद ही यहां परीक्षाएं कराने के बारे में विचार किया जा सकता है.

जयपुर. राजस्थान में भी लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के 6 जिलों को ग्रीन जोन के तहत छूट भी मिलेगी. जबकि 19 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं 8 जिलों में रेड जोन के तहत पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

वहीं इन जिलों में स्कूलों को ही शेल्टर होम और क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध को ठहराया गया है. ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सामने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का संकट खड़ा हो गया है.

कैसे होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

पढ़ेंः जयपुर: आनंद विहार कॉलोनी में ASI कोरोना पॉजिटिव, इलाके में लगा कर्फ्यू

उधर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कम से कम 2 मीटर की दूरी रखने की नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. ऐसे में बोर्ड को अब बहुत बड़ी संख्या में नए परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में बैठाना होगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम के दौरान एंट्री और एग्जिट का भी विशेष ध्यान रखना होगा. क्योंकि इसी दौरान छात्रों की बड़ी भीड़ एकत्र हो जाती है, इसके लिए भी नियम तय करने जरूरी होंगे.

कुल मिलाकर अभी जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा और झालावाड़ रेड जोन जिले हैं. जहां बड़ी संख्या में स्कूल शेल्टर होम बने हैं. ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने के लिए सबसे पहले इन स्कूलों को खाली करा कर यहां सैनिटाइजेशन कराना होगा. उसके बाद ही यहां परीक्षाएं कराने के बारे में विचार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.