जयपुर. राजधानी के निजी स्कूल में शशि खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से रविवार को 21वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शशि खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप में लोगों बढ़-चढ़ कर ब्लड डोनेट किया. शिविर में सपरिवार रक्तदान करने वाले दम्पतियों को साफा और दुशाला पहनाकर सम्मानित किया गया.
ट्रस्ट की न्यासी पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है. शिविर का शुभारंभ पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 सीताराम दास महाराज कदम्ब डूंगरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. खंडेलवाल के अनुसार रक्तदान शिविर में एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्रित किया. शिविर में एकत्रित रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और अन्य जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा.
पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे जयपुर, एक कार्यक्रम में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात
शिविर संयोजक शरद खंडेलवाल के अनुसार शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिये रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ ट्रैफिक सुरक्षा के लिए हेलमेट देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता शामिल हुए.