जयपुर. रेलवे कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया (Blood donation camp by UPRMS) गया. बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.
खाचरियावास ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुनील चौधरी, गोविंद शर्मा, रोशन सेठी, अनिल चौधरी, देवेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. शिविर में करीब 500 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमों ने सहयोग किया.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: कोरोना महामारी में रक्तदान करने वालों को किया गया सम्मानित
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित के मुताबिक रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि रेल कर्मचारियों को कभी भी रक्त की कमी महसूस नहीं हो. जब भी आपातकालीन या फिर किसी कारण से कर्मचारी-अधिकारी और उनके परिवार के लोगों को रक्त की आवश्यकता हो, तो समय पर रक्त मिल सके. रक्तदान शिविर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, क्लर्क, इंजीनियर और अधिकारियों ने रक्तदान किया.