जयपुर. ब्लड बैंक सोसायटी राजस्थान के चुनाव संपन्न हो गए हैं और महामारी के कारण वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबंधित सोसाइटी के चुनाव में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य चुने गए. जिसमें कोटा के डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष चुने गए. तो वही जयपुर के डॉ हिमांशु शर्मा सचिव बने.
ब्लड बैंक सोसायटी के संरक्षक डॉ. एस. एस अग्रवाल ने बताया कि, ब्लड बैंक सोसायटी राजस्थान में मरीजों को सुरक्षित रक्त की आपूर्ति करवाने और रक्त की आपूर्ति में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करती है. इसमें अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकरणी के चुनाव इस बार ऑनलाइन हुए. जिसमें कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक कोटा के डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसी प्रकार डॉ. दीपक श्रीवास्तव अम्बिका ब्लड बैंक जोधपुर और डॉ. विष्णु पुरोहित ब्लड बैंक गंगानगर को उपाध्यक्ष चुना गया.
वहीं डॉ. हिमांशु शर्मा फोर्टिस ब्लड बैंक जयपुर को सचिव, अग्रसेन ब्लड बैंक जयपुर के आनंद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया है. साथ ही जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. सुरेंद्र सिंह, लीगल एडवाइजर एस. आर मेहता, एग्जीक्यूटिव मेंबर में डॉ. पी.एस झा, डॉ. आर.एम जयसवाल, डॉ. सी.एस शर्मा और डॉ. निमी थड़ेश्वर को बनाया गया है. ये सभी पदाधिकारी सुरक्षित रक्तदान को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने, रक्तदान अभिप्रेरणा के लिए नवाचार गतिविधियां प्रदान करने और रक्तदान संचार के क्षेत्र में अनुसंधान शिक्षा के लिए कार्यक्रम व परियोजना का संचालन करेंगे.