जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में गत 4 मार्च को कब्रिस्तान में की गई युवक की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार हत्यारों को गिरफ्तार किया (Accused of murder arrested in Jaipur) है. प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया, साथ ही मृतक की पत्नी के प्रेमी ने नोएडा से अपने दो साथियों को हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए जयपुर बुलाया.
इसलिए पत्नी ने रची साजिश: एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने बताया कि मृतक शाहरुख अपनी पत्नी गुलनाज के साथ शराब के नशे में मारपीट किया करता था. जिसके चलते गुलनाज ने यह बात अपने प्रेमी इमरान उर्फ अज्जू को बताई. साथ ही शाहरुख से छुटकारा पाने की प्लानिंग (Wife planned murder of husband with her lover) की. प्लानिंग के तहत इमरान नोएडा से अपने दो अन्य साथी धीरज कुमार उर्फ छुट्टन और नितेश कुमार को लेकर 3 मार्च को जयपुर पहुंचा. तीनों ने गुलनाज से मुलाकात की और शाहरुख के बारे में तमाम तरह की जानकारी दी. जिसमें उसके घर से बाहर निकले का समय और उसकी गतिविधियों की जानकारी शामिल है.
तीनों ने की शराब पार्टी : इसके बाद तीनों आरोपियों ने शाहरुख की रैकी की. 4 मार्च को शाहरुख को धीरज व नितेश ने शराब पीने का झांसा देकर घाटगेट कब्रिस्तान में बुलाया. जहां तीनों ने शराब पार्टी की. शराब पार्टी के बाद इमरान भी कब्रिस्तान पहुंच गया और फिर धीरज, नितेश व इमरान ने पत्थर से शाहरुख के सिर पर बेरहमी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद इमरान जयपुर ही रुक गया. धीरज और नितेश वापस नोएडा लौट गए.
पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश...
पत्नी के हाव-भाव देख खुली वारदात: एडिशनल डीसीपी ईस्ट ने बताया कि मृतक शाहरुख की पत्नी गुलनाज के हाव-भाव वारदात के बाद से बदल गए. जिसके चलते पुलिस को गुलनाज पर शक हुआ और जब उसकी कॉल डिटेल खंगाली गई तो वारदात से 1 दिन पहले और वारदात वाले दिन इमरान से अनेक बार बात होने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी. जिस पर पुलिस ने गुलनाज से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने गुलनाज के प्रेमी इमरान और उसके दो अन्य साथी धीरज व नितेश को भी गिरफ्तार कर लिया.