ETV Bharat / city

Jaipur: सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती का झांसा देकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर के करधनी इलाके में सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला (Blackmail Case in Jaipur) सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

social media frausters are active in Jaipur
लड़कियों को झांसा देने वाले गैंग अब शहर में काफी ज्यादा सक्रिय
author img

By

Published : May 12, 2022, 2:25 PM IST

जयपुर. राजधानी में सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती का झांसा देकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग (Blackmail Case in Jaipur) सक्रिय हो रहे हैं. आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उन्हे ब्लैकमेल करते हैं. जयपुर की करधनी थाने में सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियों ने थानों में मामले दर्ज करवाए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल ने गैंग की तलाश शुरू कर दी है.

अश्लील वीडियो बनाकर किया छात्रा को ब्लैकमेल- जयपुर के करधनी थाने में सोमवार को दसवीं कक्षा की छात्रा की मां ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी बेटी की सोशल मीडिया पर तीन युवकों से दोस्ती हुई थी. आरोपियों ने उसे लालच देकर सांगानेर के होटल में बुलाया. जहां उन्होंने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़ित की मां ने तीन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित छात्रा की मां की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर छात्रा डिप्रेशन में रहने लग गई थी. परिजनों की पूछने पर छात्रा ने पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद करधनी थाने में पीड़िता की मां की ओर से मामला दर्ज करवाया गया.

वहीं, मालपुरा गेट थाने में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ इसी तरह के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. छात्रा के पिता ने मंगलवार को तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था. छात्रा के पिता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी और फिर घुमाने के बहाने ले गए. इसके बाद नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया. आरोपी उसे स्कूल के बाहर से जबरन कार में बैठाकर एक होटल में ले गए थे, जहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे. जिसके बाद लगातार छात्रा को ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे. आरोपी बार-बार अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे. इसके बाद परिजनों ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें. अजमेर: Facebook पर वीडियो चैट करना पड़ा युवक को भारी, चैट के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला

पुलिस कर रही है मामले की जांच- इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं के साथ इस तरह की वारदात बहुत गंभीर है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सोशल मीडिया से भी आरोपियों की आईडी का रिकॉर्ड प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल थाना पुलिस के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल कर (cyber team is investigating against fraudsters in Jaipur) रही है.

जयपुर. राजधानी में सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती का झांसा देकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग (Blackmail Case in Jaipur) सक्रिय हो रहे हैं. आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उन्हे ब्लैकमेल करते हैं. जयपुर की करधनी थाने में सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियों ने थानों में मामले दर्ज करवाए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल ने गैंग की तलाश शुरू कर दी है.

अश्लील वीडियो बनाकर किया छात्रा को ब्लैकमेल- जयपुर के करधनी थाने में सोमवार को दसवीं कक्षा की छात्रा की मां ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी बेटी की सोशल मीडिया पर तीन युवकों से दोस्ती हुई थी. आरोपियों ने उसे लालच देकर सांगानेर के होटल में बुलाया. जहां उन्होंने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़ित की मां ने तीन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित छात्रा की मां की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर छात्रा डिप्रेशन में रहने लग गई थी. परिजनों की पूछने पर छात्रा ने पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद करधनी थाने में पीड़िता की मां की ओर से मामला दर्ज करवाया गया.

वहीं, मालपुरा गेट थाने में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ इसी तरह के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. छात्रा के पिता ने मंगलवार को तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था. छात्रा के पिता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी और फिर घुमाने के बहाने ले गए. इसके बाद नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया. आरोपी उसे स्कूल के बाहर से जबरन कार में बैठाकर एक होटल में ले गए थे, जहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे. जिसके बाद लगातार छात्रा को ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे. आरोपी बार-बार अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे. इसके बाद परिजनों ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें. अजमेर: Facebook पर वीडियो चैट करना पड़ा युवक को भारी, चैट के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला

पुलिस कर रही है मामले की जांच- इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं के साथ इस तरह की वारदात बहुत गंभीर है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सोशल मीडिया से भी आरोपियों की आईडी का रिकॉर्ड प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल थाना पुलिस के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल कर (cyber team is investigating against fraudsters in Jaipur) रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.