जयपुर. भारतीय रेलवे कर्मचारी पॉइंट्समेन एसोसिएशन ने बुधवार जयपुर मंडल सहित देशभर में काला दिवस मनाया. सभी रेलवे कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया. रेलवे कर्मचारी पॉइंट्स मैन अपनी मांगों को लेकर कई सालों से विरोध जता रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है. पॉइंट्स मैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गोठवाल ने बताया कि रेल प्रशासन ने स्टाफ की कमी का बहाना बनाकर पॉइंट्स मैन से 12-12 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि काम में समय की अधिकता के कर्मचारी तनाव में काम करने को मजबूर हो रहा है. साथ ही पॉइंट्स मैन के रन ओवर होने पर शहीद का दर्जा भी दिया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी शहीद हो रहे हैं. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि 12 घंटे के बदले 8 घंटे ही पॉइंट्स मैन से ड्यूटी ली जाए.
यह भी पढ़ें- सेटेलाइट अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, एक बेड पर 4 मरीज लेटने पर मजबूर
जिससे कर्मचारी रन ओवर से बच सकेंगे. आपको बता दे कि पॉइंट्स मैन काला दिवस देश के 18 जोन के रेलवे स्टेशन पर काली पट्टी बांधकर अपना काम करते हुए विरोध जता रहे हैं. वहीं एसोसिएशन ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश को ज्ञापन देकर 12 घंटे के बदले 8 घंटे काम करने और रन ओवर कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की हैं.