ETV Bharat / city

काला दिवस: 26 मई को किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी मोदी सरकार का विरोध करें: अमराराम - कॉमरेड अमराराम

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर मोदी सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाने का आम जनता से आह्वान किया है.

black day 26 may,  black day in india
26 मई को काला दिवस
author img

By

Published : May 25, 2021, 4:39 PM IST

Updated : May 25, 2021, 5:05 PM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने काला दिवस मनाने के लिए मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के दिन को चुना है. 26 मई बुधवार को राजस्थान समेत पूरे देश में काला दिवस मनाया जायेगा और मोदी सरकार के विरोध में घरों पर, वाहनों पर, बाजू पर काला झंडा बांध कर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया जायेगा.

पढे़ं: 26 मई को किसान संगठनों के काला दिवस मनाने की घोषणा पर बिफरे कटारिया, किसान संगठनों और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने कहा कि 26 मई को किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं. देश के मजदूर, कर्मचारी, नौजवानों के निजीकरण विरोधी भारत बंद को भी 6 महीने होने जा रहे हैं और देश की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार के भी 7 साल 26 मई को ही पूरे होने जा रहे हैं. इन 7 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को देशी-विदेशी कंपनियों को सौंप दिया. सड़क, शिक्षा अन्य विभागों को निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया. कंपनियों के पक्ष में मजदूरों के खिलाफ मजदूर कानून समाप्त किए किसानों की जमीन हड़पने के लिए कृषि कानून लेकर आए.

26 मई को काला दिवस

अमराराम ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे ने पूरे देश की आम जनता से आह्वान किया है कि वो किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी सरकार का विरोध करें. सरकार के असंवेदनशील रवैये के चलते कोरोना से लाखों लोगों की जाने चली गई. राजस्थान में हर जिले में काला दिवस मनाया जायेगा. जयपुर में भी मजदूर किसान भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे.

जयपुर. किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने काला दिवस मनाने के लिए मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के दिन को चुना है. 26 मई बुधवार को राजस्थान समेत पूरे देश में काला दिवस मनाया जायेगा और मोदी सरकार के विरोध में घरों पर, वाहनों पर, बाजू पर काला झंडा बांध कर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया जायेगा.

पढे़ं: 26 मई को किसान संगठनों के काला दिवस मनाने की घोषणा पर बिफरे कटारिया, किसान संगठनों और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने कहा कि 26 मई को किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं. देश के मजदूर, कर्मचारी, नौजवानों के निजीकरण विरोधी भारत बंद को भी 6 महीने होने जा रहे हैं और देश की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार के भी 7 साल 26 मई को ही पूरे होने जा रहे हैं. इन 7 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को देशी-विदेशी कंपनियों को सौंप दिया. सड़क, शिक्षा अन्य विभागों को निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया. कंपनियों के पक्ष में मजदूरों के खिलाफ मजदूर कानून समाप्त किए किसानों की जमीन हड़पने के लिए कृषि कानून लेकर आए.

26 मई को काला दिवस

अमराराम ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे ने पूरे देश की आम जनता से आह्वान किया है कि वो किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी सरकार का विरोध करें. सरकार के असंवेदनशील रवैये के चलते कोरोना से लाखों लोगों की जाने चली गई. राजस्थान में हर जिले में काला दिवस मनाया जायेगा. जयपुर में भी मजदूर किसान भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे.

Last Updated : May 25, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.