जयपुर. किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने काला दिवस मनाने के लिए मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के दिन को चुना है. 26 मई बुधवार को राजस्थान समेत पूरे देश में काला दिवस मनाया जायेगा और मोदी सरकार के विरोध में घरों पर, वाहनों पर, बाजू पर काला झंडा बांध कर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया जायेगा.
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने कहा कि 26 मई को किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं. देश के मजदूर, कर्मचारी, नौजवानों के निजीकरण विरोधी भारत बंद को भी 6 महीने होने जा रहे हैं और देश की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार के भी 7 साल 26 मई को ही पूरे होने जा रहे हैं. इन 7 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को देशी-विदेशी कंपनियों को सौंप दिया. सड़क, शिक्षा अन्य विभागों को निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया. कंपनियों के पक्ष में मजदूरों के खिलाफ मजदूर कानून समाप्त किए किसानों की जमीन हड़पने के लिए कृषि कानून लेकर आए.
अमराराम ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे ने पूरे देश की आम जनता से आह्वान किया है कि वो किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी सरकार का विरोध करें. सरकार के असंवेदनशील रवैये के चलते कोरोना से लाखों लोगों की जाने चली गई. राजस्थान में हर जिले में काला दिवस मनाया जायेगा. जयपुर में भी मजदूर किसान भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे.