जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा नेताओं के बीच चल रही खींचतान थामने आए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने साफ कर दिया है की संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए बीएल संतोष ने बड़बोले नेताओं को भी नसीहत (BL Santosh advice to party leaders) दी कि वह सुनने की आदत भी डाल लें.
पार्टी मुख्यालय में बैठकों (BL Santosh in Jaipur meeting) का यह दौर देर रात तक चला. बीएल संतोष की पाठशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत कुछ संकेत भी दे दिए गए. यह भी साफ कर दिया कि पार्टी में गुटबाजी और खेमेबाजी नहीं चलेगी. संतोष ने कहा 15 महीने में जनाधार कैसे बढ़े इस पर सभी मिलकर फोकस करें. प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संतोष ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को बड़ा समझते हैं. लेकिन संगठन से बड़ा कोई नहीं होता और ना ही कोई व्यक्ति संगठन से बड़ा है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने जातिवादी नेताओं और जातिवाद पर सियासत पर भी सख्ती दिखाई. उन्होंने कहा मैं किसी नेता का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन हमारे यहां भी जातिवादी नेता हैं. जिन्हें आप भी जानते हैं. लेकिन संगठन में सभी जाति बराबर है. इस बात का ध्यान सबको रखना होगा.
बेवजह बोलने वाले नेताओं को दो टूक
बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बेवजह बोलने वाले बड़बोले नेताओं पर भी निशाना साधा. साथ ही कहा कई नेताओं की वजह से संगठन को नुकसान होता है. लेकिन ऐसे नेता सुनना भी सीखें. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीत के बाद कहा है कि जीत संगठन की वजह से होती है. ऐसे में संगठन की मजबूती का ध्यान सबको रखना होगा.
'आप' से नहीं कांग्रेस से है सीधी लड़ाई
बीएल संतोष ने बैठक में यह भी कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सीधी लड़ाई कांग्रेस से है, आम आदमी पार्टी से नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां डाउन हो रही है, वहां आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है. लेकिन राजस्थान में फिलहाल आम आदमी पार्टी का कोई वर्चस्व नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रत्येक मोर्चा केंद्र की एक जन कल्याणकारी योजना पर हर महीने काम करें. इस तरह 12 महीने लगातार केंद्र की अलग-अलग योजनाओं पर सभी मोर्चे काम करें. उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता को राष्ट्रगीत वंदे मातरम याद हो यह भी सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वी आर नॉट इवेंट कंपनी वी आर ऑर्गेनाइजेशन और संगठन में ही मजबूती है. इस बात को ध्यान में रखकर काम करना है.
कुछ लोग प्रदेश अध्यक्ष के दुश्मन बन जाएंगे, परवाह नहीं करनी है
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि हमें पार्टी को आगे बढ़ाना है. व्यक्ति को नहीं. टिकट वितरण को जोड़कर उन्होंने कहा कुछ लोग प्रदेश अध्यक्ष के भी दुश्मन बन जाएंगे, लेकिन उनकी परवाह नहीं करनी है. बैठक में बीएल संतोष के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर भी मौजूद रहीं.