ETV Bharat / city

भाजयुमो कार्यकर्ताओं को नेतागिरी चमकाने का शौक, गलत व्यक्ति को सौंपा वैक्सीनेशन से जुड़ा ज्ञापन - Rajasthan News

जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष और युवा मोर्चा की ओर से SMS अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें वैक्सीन के खराब होने की बात कही है लेकिन भाजयुमो ने गलत व्यक्ति को ज्ञापन सौंप दिया.

जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  Rajasthan News
युवा मोर्चा की ओर से SMS अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. हाल ही में विधानसभा में वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्र पर निशाना साधा गया था, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा था कि वैक्सीन कमी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है. साथ ही वैक्सीन की डोज खराब होने की बात भी कही गई थी लेकिन इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से वैक्सीन के खराब होने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.

भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष और युवा मोर्चा की ओर से SMS अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया. जबकि SMS अस्पताल के अधीक्षक का वैक्सीनेशन कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. हाल ही में चिकित्सा विभाग की ओर से एक आंकड़ा जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि प्रदेश में करीब एक लाख से अधिक वैक्सीन की डोज खराब हो चुकी है और इसी अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जयपुर शहर के राघव शर्मा की ओर से एक ज्ञापन सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक को सौंप दिया गया, जहां उन्होंने चिकित्सा मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाया है लेकिन अपनी इस नेता गिरी को चमकाने के चक्कर में भाजपा के जिला अध्यक्ष यह भूल गए कि उन्होंने गलत व्यक्ति को ज्ञापन सौंप दिया और सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक का वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के सवालों के बीच गूंजे 'विनाश पुरुष और सत्यानाश' जैसे शब्द

जयपुर शहर मोर्चा अध्यक्ष की है दौड़

दरअसल जयपुर शहर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष की घोषणा होना शेष है और जिन युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने SMS अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा उनमें अधिकतर कार्यकर्ता जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में है. पार्टी आला नेताओं के सामने अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा. जिसकी जानकारी जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा को भी है लेकिन किसी भी वरिष्ठ नेता ने इन युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को यह समझाने की कोशिश नहीं की कि जहां विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने जा रहे हैं, वह उचित मंच है ही नहीं. यदि इस मामले में ज्ञापन देना ही था तो स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा मंत्री या मुख्यमंत्री को दिया जा सकता था लेकिन SMS अस्पताल अधीक्षक का इस पूरे मामले में कोई लेना-देना है ही नहीं, मतलब जानकारी के अभाव और पद की लालसा में युवा मोर्चा कार्यकर्ता यह भूल कर बैठे.

जयपुर. हाल ही में विधानसभा में वैक्सीनेशन की कमी को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्र पर निशाना साधा गया था, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा था कि वैक्सीन कमी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है. साथ ही वैक्सीन की डोज खराब होने की बात भी कही गई थी लेकिन इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से वैक्सीन के खराब होने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.

भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष और युवा मोर्चा की ओर से SMS अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया. जबकि SMS अस्पताल के अधीक्षक का वैक्सीनेशन कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. हाल ही में चिकित्सा विभाग की ओर से एक आंकड़ा जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि प्रदेश में करीब एक लाख से अधिक वैक्सीन की डोज खराब हो चुकी है और इसी अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जयपुर शहर के राघव शर्मा की ओर से एक ज्ञापन सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक को सौंप दिया गया, जहां उन्होंने चिकित्सा मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाया है लेकिन अपनी इस नेता गिरी को चमकाने के चक्कर में भाजपा के जिला अध्यक्ष यह भूल गए कि उन्होंने गलत व्यक्ति को ज्ञापन सौंप दिया और सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक का वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के सवालों के बीच गूंजे 'विनाश पुरुष और सत्यानाश' जैसे शब्द

जयपुर शहर मोर्चा अध्यक्ष की है दौड़

दरअसल जयपुर शहर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष की घोषणा होना शेष है और जिन युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने SMS अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा उनमें अधिकतर कार्यकर्ता जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में है. पार्टी आला नेताओं के सामने अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा. जिसकी जानकारी जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा को भी है लेकिन किसी भी वरिष्ठ नेता ने इन युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को यह समझाने की कोशिश नहीं की कि जहां विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने जा रहे हैं, वह उचित मंच है ही नहीं. यदि इस मामले में ज्ञापन देना ही था तो स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा मंत्री या मुख्यमंत्री को दिया जा सकता था लेकिन SMS अस्पताल अधीक्षक का इस पूरे मामले में कोई लेना-देना है ही नहीं, मतलब जानकारी के अभाव और पद की लालसा में युवा मोर्चा कार्यकर्ता यह भूल कर बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.