ETV Bharat / city

जयपुरः बीजेपी के 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में बदलाव - भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा जनता के मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर हल्ला बोल की पूरी तैयारी में जुटी है. हालांकि भाजपा ने पहले 3 कार्यक्रमों की जानकारी दी थी, लेकिन अब कुछ बदलाव के साथ 4 कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. इसकी शुरुआत 28 अगस्त को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के फेसबुक लाइव से होगी. उसके बाद सभी जिलों के प्रमुख नेता अपने-अपने फेसबुक पेज पर लाइव करेंगे.

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम, BJP's 'Halla Bol' program
'हल्ला बोल' कार्यक्रम में बदलाव
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:34 PM IST

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होने के कारण भाजपा जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है. इसको लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली है. जिसके तहत भाजपा ने पहले 3 कार्यक्रमों की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा ने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए अब चार कार्यक्रमों की घोषणा की है.

विरोध प्रदर्शन के होंगे 4 कार्यक्रम

इसकी जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी. संशोधित हुए कार्यक्रमों में अब 28 अगस्त को बीजेपी के प्रमुख नेता फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलेंगे और बढ़ें हुए बिजली के बिल सहित प्रदेश की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ेंः विश्व महिला समानता दिवस : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है निर्भया स्क्वायड टीम

इसकी शुरुआत 28 अगस्त को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के फेसबुक लाइव से होगी और उसके बाद सभी जिलों के प्रमुख नेता अपने अपने फेसबुक पेज पर लाइव करेंगे और सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे.

इसी तरह 29 अगस्त को भाजपा नेता जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों को मीडिया के समक्ष रखेंगे. इसके लिए 7 संभागों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. 31 अगस्त को बीजेपी मंडल स्तर पर बिजली के कार्यालयों में पहुंचकर प्रदर्शन करेगी और वहां मौजूद इंजीनियर को ज्ञापन सौंपेंगी. 2 सितंबर को उपखंड स्तर पर भाजपा नेता विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे.

पढ़ेंः भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सातों संभाग मुख्यालय पर ये प्रदेश पदाधिकारी करेंगे मीडिया को संबोधित

वहीं, 4 सितंबर को जिला स्तर पर भाजपा के विधायक सांसद और जिला पदाधिकारी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इस ज्ञापन के जरिए बढ़े हुए बिजली के बिलों को कम करना और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे.

हालांकि बीजेपी का विरोध प्रदर्शन उस समय आयोजित किया जा रहा है जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है. हालांकि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि बीजेपी अपने तमाम विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करेगी, लेकिन विपक्ष के नाते जनविरोधी निर्णय को लेकर विरोध करना प्रतिपक्ष का दायित्व है जिसे हम निभाएंगे.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में भयानक रूप ले रहा कोरोना, 38 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो जहार के पार

बता दें कि पहले बीजेपी ने 3 कार्यक्रम तय किए थे. जिसके तहत 28 अगस्त को बिजली विभाग से जुड़े कार्यालय में मंडल स्तर पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. जबकि 31 अगस्त को उपखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन का और 2 सितंबर को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम था.

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होने के कारण भाजपा जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है. इसको लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली है. जिसके तहत भाजपा ने पहले 3 कार्यक्रमों की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा ने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए अब चार कार्यक्रमों की घोषणा की है.

विरोध प्रदर्शन के होंगे 4 कार्यक्रम

इसकी जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी. संशोधित हुए कार्यक्रमों में अब 28 अगस्त को बीजेपी के प्रमुख नेता फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलेंगे और बढ़ें हुए बिजली के बिल सहित प्रदेश की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ेंः विश्व महिला समानता दिवस : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है निर्भया स्क्वायड टीम

इसकी शुरुआत 28 अगस्त को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के फेसबुक लाइव से होगी और उसके बाद सभी जिलों के प्रमुख नेता अपने अपने फेसबुक पेज पर लाइव करेंगे और सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे.

इसी तरह 29 अगस्त को भाजपा नेता जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों को मीडिया के समक्ष रखेंगे. इसके लिए 7 संभागों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. 31 अगस्त को बीजेपी मंडल स्तर पर बिजली के कार्यालयों में पहुंचकर प्रदर्शन करेगी और वहां मौजूद इंजीनियर को ज्ञापन सौंपेंगी. 2 सितंबर को उपखंड स्तर पर भाजपा नेता विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे.

पढ़ेंः भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सातों संभाग मुख्यालय पर ये प्रदेश पदाधिकारी करेंगे मीडिया को संबोधित

वहीं, 4 सितंबर को जिला स्तर पर भाजपा के विधायक सांसद और जिला पदाधिकारी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इस ज्ञापन के जरिए बढ़े हुए बिजली के बिलों को कम करना और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे.

हालांकि बीजेपी का विरोध प्रदर्शन उस समय आयोजित किया जा रहा है जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है. हालांकि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि बीजेपी अपने तमाम विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करेगी, लेकिन विपक्ष के नाते जनविरोधी निर्णय को लेकर विरोध करना प्रतिपक्ष का दायित्व है जिसे हम निभाएंगे.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में भयानक रूप ले रहा कोरोना, 38 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो जहार के पार

बता दें कि पहले बीजेपी ने 3 कार्यक्रम तय किए थे. जिसके तहत 28 अगस्त को बिजली विभाग से जुड़े कार्यालय में मंडल स्तर पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. जबकि 31 अगस्त को उपखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन का और 2 सितंबर को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.