चाकसू (जयपुर). राजस्थान में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को चाकसू में भाजपा नगर और देहात मण्डल के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इसके पश्चात राजस्थान के राज्यपाल और जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को अलग-अलग ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस दौरान भाजपा पार्टी के जयपुर जिला देहात उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, भाजपा देहात चाकसू मण्डल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, नगर मण्डल अध्यक्ष रामधन मोड़ा, एमएलए पूर्व प्रत्याशी रामवतार बैरवा, चेयरमैन प्रत्याशी एवं पार्षद विनोद राजोरिया और पार्टी प्रभारी आशीष बागड़ी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत की कांग्रेस सरकार जन विरोधी नीतियों की सरकार है. राज्य में किसानों और नौजवानों को झूठे वादों के दम पर बरगलाकर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार मात्र 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है. सम्पूर्ण प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. आए दिन दुष्कर्म मामले गति पकड़ रहे हैं. वही, थानों में पुलिस अधिकारी ही बलात्कार कर रहे हैं, ऐसे में आम जनता को न्याय कहां मिलेगा.
पढ़ेंः बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें
इधर, स्थानीय विकास के मुद्दों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की कार्यशैली को लेकर भी तंज कसते हुए गहलोत सरकार और चाकसू विधायक सोलंकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि चुनावी वादों के दौरान जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूल चुके हैं. इस भाजपा के प्रदर्शन में महिला मोर्चा की जिला महामन्त्री उमा शर्मा, देहात महामंत्री अमित निमोड़िया सहित सैकड़ों कार्यकता मौजूद रहे.