जयपुर. भाजपा आगामी 25 दिसंबर यानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से लेकर 11 फरवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तक प्रदेश में समर्पण निधि अभियान (Samarpan Nidhi Abhiyan) चलाएगी. इस दौरान पार्टी समाज के हर तबके तक पहुंच कर उनके परिश्रम से एकत्रित की गई राशि का कुछ अंशदान पार्टी के लिए जुटाएगी.
रविवार को इस सिलसिले में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक (meeting in Rajasthan BJP Office) भी हुई, जिसे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित किया. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के पार्टी से जुड़े कोषाध्यक्ष और समर्पण निधि अभियान के जिला संयोजक शामिल हुए. इस दौरान अभियान को लेकर पूनिया और चंद्रशेखर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें. CM Gehlot Lashed Out on PM Modi...कहा- हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बताएं, अन्य धर्मों के लोगों को कहां निकालोगे
प्रवासी राजस्थानियों से ली जाएगी आर्थिक मदद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार बीजेपी जन-जन की पार्टी है. इस अभियान के दौरान बीजेपी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने. इस दृष्टि से मदद एकत्रित की जाएगी. उन्होंने कहा केंद्रीय योजना आजीवन सहयोग निधि भी चलाई जाती है. जिसके जरिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं से कुछ अंशदान लिया जाएगा.
पूनिया ने कहा अभियान के दौरान प्रवासी राजस्थानियों से भी आर्थिक मदद ली जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अभियान के लिए प्रदेश संभाग और जिला स्तर पर समिति भी बनाई गई है. जो अभियान को गति देने का काम करेगी.