ETV Bharat / city

Rajasthan Budget Session 2022 : रीट पेपर लीक मामले के साथ कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी भाजपा - Rajendra Rathore Targets Gehlot Government

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस दिन सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश का बजट पेश करेंगे. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस बार विधानसभा में रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) के साथ कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.

Rajasthan Budget Session 2022
विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 12:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2022) का दूसरा चरण 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस दिन सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश का बजट पेश करेंगे. सबकी निगाहें बजट पिटारे से निकलने वाली सौगातों पर तो है ही, लेकिन इस बात पर भी है कि भाजपा क्या इस दिन भी सदन में रीट परीक्षा अनियमितता सीबीआई जांच (CBI Probe Of Reet Exam) की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी या रणनीति में कुछ बदलाव किया गया है.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग सदन (Strategy Of BJP In Rajasthan Budget Session) में लगातार उठाई जाएगी. लेकिन अब साथ ही डीडवाना में युवती से हुए गैंगरेप की घटना और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के अकबर और महाराणा प्रताप से जुड़े विवादित बयान के मामले में भी सरकार से सदन में जवाब मांगा जाएगा. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार बीजेपी रीट परीक्षा मामले में सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होने तक लगातार अपना विरोध जाहिर करती रहेगी. लेकिन प्रदेश में हाल ही में हुए तत्कालिक मुद्दों को भी सदन में उठाकर सरकार को घेरा जाएगा.

विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण

बजट से पहले होगी भाजपा विधायक दल की बैठक : बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सुबह 10 बजे भाजपा विधायक दल की पहली बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम विधायक सदन में सरकार को घेरने के लिए पार्टी की रणनीति तय करेंगे, साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि किन-किन मुद्दों को किस तरह सदन में उठाना है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Budget Session: रीट पेपर लीक मामले में कटारिया ने CM गहलोत और सुभाष गर्ग पर लगाए गंभीर आरोप

बजट अभिभाषण पूरा सुनेंगे भाजपा विधायक : बताया जा रहा है कि 23 फरवरी को जब सदन में मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे उस समय भाजपा के विधायक उसे सुनेंगे. क्योंकि बजट अभिभाषण सबसे महत्वपूर्ण होता है. अब तक के विधानसभा के इतिहास में बजट अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल कभी भी हंगामा नहीं करता है. यही परंपरा रही है. लेकिन इस बारे में भी अंतिम निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में ही होगा.

पढ़ें : Budget Session 3rd Day: राजस्थान विधानसभा में आज भी जारी रहेगा विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल में उठेंगे कई मुद्दे

गौरतलब है कि इससे पहले रीट परीक्षा अनियमितता मामले में सीबीआई की जांच की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर आने वाले मुख्यमंत्री के रिप्लाई से पहले सदन से बहिष्कार कर दिया था. ऐसे में जिस दिन बजट पेश होगा उस दिन भाजपा विधायकों के रुख पर सबकी निगाहें रहेगी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2022) का दूसरा चरण 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस दिन सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश का बजट पेश करेंगे. सबकी निगाहें बजट पिटारे से निकलने वाली सौगातों पर तो है ही, लेकिन इस बात पर भी है कि भाजपा क्या इस दिन भी सदन में रीट परीक्षा अनियमितता सीबीआई जांच (CBI Probe Of Reet Exam) की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी या रणनीति में कुछ बदलाव किया गया है.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग सदन (Strategy Of BJP In Rajasthan Budget Session) में लगातार उठाई जाएगी. लेकिन अब साथ ही डीडवाना में युवती से हुए गैंगरेप की घटना और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के अकबर और महाराणा प्रताप से जुड़े विवादित बयान के मामले में भी सरकार से सदन में जवाब मांगा जाएगा. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार बीजेपी रीट परीक्षा मामले में सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होने तक लगातार अपना विरोध जाहिर करती रहेगी. लेकिन प्रदेश में हाल ही में हुए तत्कालिक मुद्दों को भी सदन में उठाकर सरकार को घेरा जाएगा.

विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण

बजट से पहले होगी भाजपा विधायक दल की बैठक : बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सुबह 10 बजे भाजपा विधायक दल की पहली बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम विधायक सदन में सरकार को घेरने के लिए पार्टी की रणनीति तय करेंगे, साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि किन-किन मुद्दों को किस तरह सदन में उठाना है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Budget Session: रीट पेपर लीक मामले में कटारिया ने CM गहलोत और सुभाष गर्ग पर लगाए गंभीर आरोप

बजट अभिभाषण पूरा सुनेंगे भाजपा विधायक : बताया जा रहा है कि 23 फरवरी को जब सदन में मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे उस समय भाजपा के विधायक उसे सुनेंगे. क्योंकि बजट अभिभाषण सबसे महत्वपूर्ण होता है. अब तक के विधानसभा के इतिहास में बजट अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल कभी भी हंगामा नहीं करता है. यही परंपरा रही है. लेकिन इस बारे में भी अंतिम निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में ही होगा.

पढ़ें : Budget Session 3rd Day: राजस्थान विधानसभा में आज भी जारी रहेगा विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल में उठेंगे कई मुद्दे

गौरतलब है कि इससे पहले रीट परीक्षा अनियमितता मामले में सीबीआई की जांच की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर आने वाले मुख्यमंत्री के रिप्लाई से पहले सदन से बहिष्कार कर दिया था. ऐसे में जिस दिन बजट पेश होगा उस दिन भाजपा विधायकों के रुख पर सबकी निगाहें रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.