ETV Bharat / city

उपचुनाव परिणाम का इंतजार लेकिन जीत हुई तो भी भाजपा में नहीं होगा जश्न

प्रदेश के 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आने वाला है. कोरोना संक्रमण के कारण भाजपा आलाकमान ने प्रदेश इकाई को जीत के बाद जश्न नहीं मनाने के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:09 PM IST

Rajasthan BJP News,  Rajasthan by-election results
राजस्थान भाजपा

जयपुर. प्रदेश में 17 मई को हुए 3 विधानसभा सीट राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आने वाला है. परिणाम क्या रहेगा इसका इंतजार भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को बेसब्री से है, लेकिन यदि परिणाम भाजपा के पक्ष में भी आया तो भी पार्टी कार्यकर्ता जश्न नहीं मनाएंगे. कोरोना संक्रमण के चलते भाजपा आलाकमान ने प्रदेश इकाई को यह निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- उपचुनाव में मतदान प्रतिशत के आधार पर प्रस्तावित नतीजों के आकलन में जुटे राजनेता, दावों के जमीनी हकीकत का इंतजार

प्रदेश नेतृत्व ने इन संबंधित जिला इकाइयों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि जो भी परिणाम हो वो इसका सेलिब्रेशन ना करें क्योंकि वर्तमान में महामारी एक्ट लागू है. कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. साथ ही इन जिला इकाइयों को जीत के बाद खुशी का इजहार करने के लिए फिलहाल जयपुर नहीं आने की भी हिदायत दी गई है. पार्टी ने जिला इकाइयों के साथ संबंधित पार्टी प्रत्याशियों को भी इससे अवगत करा दिया है.

जीत का कर रहे दावा, लेकिन परिणाम तय करेंगे हकीकत

उपचुनाव के बाद से ही भाजपा के प्रदेश से जुड़े तमाम बड़े नेता तीनों ही सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि पूर्व में इन 3 सीटों में से एकमात्र राजसमंद सीट ही भाजपा के कब्जे में थी. ऐसे में भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन 3 सीटों में से कम से कम 1 सीट पर जीत हासिल करना है. वहीं, यह संख्या 1 सीट से अधिक रही तो बीजेपी इन उप चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की तुलना में प्लस में रहेगी. हालांकि, भाजपा की ओर से इन तीनों सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है, लेकिन आने वाले परिणामों के बाद ही इन दावों की जमीनी हकीकत सामने आ पाएगी.

जयपुर. प्रदेश में 17 मई को हुए 3 विधानसभा सीट राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आने वाला है. परिणाम क्या रहेगा इसका इंतजार भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को बेसब्री से है, लेकिन यदि परिणाम भाजपा के पक्ष में भी आया तो भी पार्टी कार्यकर्ता जश्न नहीं मनाएंगे. कोरोना संक्रमण के चलते भाजपा आलाकमान ने प्रदेश इकाई को यह निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- उपचुनाव में मतदान प्रतिशत के आधार पर प्रस्तावित नतीजों के आकलन में जुटे राजनेता, दावों के जमीनी हकीकत का इंतजार

प्रदेश नेतृत्व ने इन संबंधित जिला इकाइयों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि जो भी परिणाम हो वो इसका सेलिब्रेशन ना करें क्योंकि वर्तमान में महामारी एक्ट लागू है. कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. साथ ही इन जिला इकाइयों को जीत के बाद खुशी का इजहार करने के लिए फिलहाल जयपुर नहीं आने की भी हिदायत दी गई है. पार्टी ने जिला इकाइयों के साथ संबंधित पार्टी प्रत्याशियों को भी इससे अवगत करा दिया है.

जीत का कर रहे दावा, लेकिन परिणाम तय करेंगे हकीकत

उपचुनाव के बाद से ही भाजपा के प्रदेश से जुड़े तमाम बड़े नेता तीनों ही सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि पूर्व में इन 3 सीटों में से एकमात्र राजसमंद सीट ही भाजपा के कब्जे में थी. ऐसे में भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन 3 सीटों में से कम से कम 1 सीट पर जीत हासिल करना है. वहीं, यह संख्या 1 सीट से अधिक रही तो बीजेपी इन उप चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की तुलना में प्लस में रहेगी. हालांकि, भाजपा की ओर से इन तीनों सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है, लेकिन आने वाले परिणामों के बाद ही इन दावों की जमीनी हकीकत सामने आ पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.