जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की पहली सालगिरह पर जहां कांग्रेस और सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी है वहीं भाजपा विपक्ष के रूप में सरकार की नाकामियां गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली.
17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन उससे ठीक 1 दिन पहले यानी 16 दिसंबर को भाजपा नेता जिला स्तर पर गांधी प्रतिमाओं के सामने उपवास करेंगे ताकि प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि आ सके. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह जानकारी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे.
वहीं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि भाजपा 17 दिसंबर को सरकार के 1 साल की वर्षगांठ पर 365 आरोपों की चार्जशीट जारी करेगी. यह चार्जशीट ना केवल जिला मुख्यालय पर जारी होगी बल्कि पंचायत स्तर पर भी इसे जारी करने की तैयारी है.
पढ़ेंः गहलोत 'राज' 1 साल: कैसा रहा बेरोजगारों के लिए ये साल...
इससे पहले बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई. जिसमें सरकार के 1 साल के कार्यकाल के दौरान विपक्ष द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. उधर, राज्य सरकार 17 दिसंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आगाज करेगी.