ETV Bharat / city

राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी - BJP Polling Agent

प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी को पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट नियुक्त करना है. जिसके लिए पार्टी के 4 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जानी है. वहीं, अब बीजेपी ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है.

BJP counting agent, BJP Polling Agent, Rajya Sabha Election 2020
बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट नियुक्त करना है. पार्टी के 4 प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रक्रिया के लिए एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी जानी है. इस सिलसिले में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा परिसर पहुंचकर, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

भाजपा तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट

कटारिया के साथ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका भी विधानसभा गए. जहां पोलिंग और काउंटिंग एजेंट से जुड़े फॉर्म भी लेकर आए. पोलिंग और काउंटिंग एजेंट पार्टी के वरिष्ठ नेता ही होंगे. ऐसे में इन चार नेताओं में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी के नाम शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को सीतापुरा इलाके के क्राउन प्लाजा होटल में इसको लेकर बैठक की जाएगी.

पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मंगलवार से शुरू होगा भाजपा विधायकों का कैंप, गुरुवार को शामिल होंगी वसुंधरा राजे

नियम अनुसार इनमें 1 काउंटिंग एजेंट बनेगा, जबकि 3 पोलिंग एजेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे. पोलिंग एजेंट के रूप में पार्टी जिसे अधिकृत करेगी तमाम भाजपा विधायक अपना वोट उस पोलिंग एजेंट को दिखाकर ही डालेंगे. वहीं, काउंटिंग एजेंट का काम मतगणना के दौरान वहां मौजूद रहने का होगा.

पढ़ें- बाड़ेबंदी पर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए सवाल, प्रभारी अविनाश पांडे को चिट्ठी लिख कही ये बड़ी बात

अविनाश पांडे ने बीजेपी पर बोला हमला

राजस्थान में राज्यसभा को लेकर सियासी उठापटक जारी है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर कहा कि राजस्थान के सभी विधायकों को इसलिए इकट्ठा करना पड़ा, क्योंकि मोदी-शाह और भाजपा बिना किसी शर्म के लोकतंत्र का चीरहरण करने में लगे हैं.

जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट नियुक्त करना है. पार्टी के 4 प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रक्रिया के लिए एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी जानी है. इस सिलसिले में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा परिसर पहुंचकर, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

भाजपा तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट

कटारिया के साथ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका भी विधानसभा गए. जहां पोलिंग और काउंटिंग एजेंट से जुड़े फॉर्म भी लेकर आए. पोलिंग और काउंटिंग एजेंट पार्टी के वरिष्ठ नेता ही होंगे. ऐसे में इन चार नेताओं में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी के नाम शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को सीतापुरा इलाके के क्राउन प्लाजा होटल में इसको लेकर बैठक की जाएगी.

पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मंगलवार से शुरू होगा भाजपा विधायकों का कैंप, गुरुवार को शामिल होंगी वसुंधरा राजे

नियम अनुसार इनमें 1 काउंटिंग एजेंट बनेगा, जबकि 3 पोलिंग एजेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे. पोलिंग एजेंट के रूप में पार्टी जिसे अधिकृत करेगी तमाम भाजपा विधायक अपना वोट उस पोलिंग एजेंट को दिखाकर ही डालेंगे. वहीं, काउंटिंग एजेंट का काम मतगणना के दौरान वहां मौजूद रहने का होगा.

पढ़ें- बाड़ेबंदी पर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए सवाल, प्रभारी अविनाश पांडे को चिट्ठी लिख कही ये बड़ी बात

अविनाश पांडे ने बीजेपी पर बोला हमला

राजस्थान में राज्यसभा को लेकर सियासी उठापटक जारी है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर कहा कि राजस्थान के सभी विधायकों को इसलिए इकट्ठा करना पड़ा, क्योंकि मोदी-शाह और भाजपा बिना किसी शर्म के लोकतंत्र का चीरहरण करने में लगे हैं.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.