जयपुर. देश में कोरोनावायरस का संक्रमण चल रहा है केंद्र और राज्य सरकारें इस बीमारी के रोकथाम में लगी हुई है, लेकिन राजस्थान में कोर्णाक संक्रमण पर संग्राम भी जारी है और वह संग्राम है राजनीतिक संग्राम. जहां प्रदेश के नेता आपस में एक-दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं, तो वहीं राष्ट्रीय नेता इस बयान बाजी के लिए शब्दों का सहारा ले रहे हैं.
जहां सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी भी वर्ग को दिक्कत ना हो, लेकिन जब से जमात से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस के मामले समाने आए हैं. उसके बाद से राजस्थान में भी राजनीति तेज हो गई है. दरअसल राजधानी जयपुर हो या टोंक दोनों ही जगह तबलीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद भाजपा कांग्रेस पर आक्रामक हो गई और यह आरोप लगा रही है कि तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जगह राजस्थान में उनकी आवभगत की जा रही है.
पढ़ेंः जयपुर में 20 हजार लोगों की क्षमता के बनाए जाएंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर
अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने भी कुछ इसी तरीके के आरोप प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर लगाए हैं. ओम माथुर ने शनिवार को एक ट्वीट किया और उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम लिखते हुए उन्होंने कहा की अशोक गहलोत और सचिन पायलट महामारी से मुकाबला करने में दोनों पूरे मनोयोग से लगे हैं सराहनीय है अपने ट्वीट की शुरुआत उन्होंने इन्हीं शब्दों के साथ दोनों नेताओं की तारीफ की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इसी ट्वीट में यह भी लिख दिया की आप पूरे राजस्थान के हैं और कुछ कुत्सित वर्ग विशेष की गतिविधियों पर सरकार की ढिलाई समूचे प्रदेश को संकट में डाल रही है. इस पर लगाम और कठोर कार्रवाई की भी आपकी जिम्मेदारी है. ऐसे में पीठ के बहाने ओम माथुर ने राजस्थान सरकार को एक बार फिर गिरने का काम किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार पर विशेष वर्ग पर मेहरबानी करने के आरोप लगाए हैं.