जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी अपने विधायकों को आगामी रविवार को मतदान का प्रशिक्षण देगी. यह प्रशिक्षण प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा. ट्रेनिंग बीजेपी विधायकों की (BJP training for voting in President election ) होगी, लेकिन भाजपा की नजर इस समय प्रदेश के उन अनुसूचित जाति के विधायकों पर टिकी है, जो निर्दलीय व अन्य पार्टियों से ताल्लुक रखते हैं. इन विधायकों से संपर्क का काम तो पार्टी स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन कितना समर्थन एनडीए प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू को मिल पाता है, इस पर संशय है.
कांग्रेस, बीटीपी और निर्दलीय एसटी विधायकों पर नजर: राजस्थान में बीजेपी की नजर कांग्रेस, भारतीय ट्राइबल पार्टी और निर्दलीय अनुसूचित जनजाति समाज के विधायकों पर है, जिनकी संख्या 23 है. इनमें कांग्रेस के एसटी विधायकों की संख्या 16 है. जबकि बीटीपी के 2 और निर्दलीय विधायकों की संख्या 5 है. कांग्रेस एसटी विधायकों में इंदिरा मीणा, अर्जुन सिंह बामणिया, नागराज मीणा, गणेश घोघरा, गोपाल लाल मीणा, दयाराम परमार, जोहरी लाल मीणा, प्रसादी लाल मीणा, पृथ्वीराज मीणा, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, रमेश चंद्र मीणा, हरीश मीणा, रामलाल मीणा, मुरारी लाल मीणा, लाखन सिंह मीणा और निर्मला सहरिया शामिल है.
बीटीपी विधायकों में राजकुमार रोत और रामप्रसाद शामिल हैं. इसी तरह अनुसूचित जनजाति समाज से आने वाले पांच निर्दलीय विधायकों में कांति प्रसाद मीणा, ओमप्रकाश हुडला, रामकेश मीणा, लक्ष्मण मीणा और रमिला खड़िया शामिल है. इनमें से ओम प्रकाश हुडला वसुंधरा राजे सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं. आरएलपी के तीन विधायक और एक सांसद है. मतलब राष्ट्रपति चुनाव में 4 वोट आरएलपी के भी रहेंगे. हालांकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपने वोट किसके पक्ष में देगी इसका खुलासा पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अब तक नहीं किया.
आरएलपी पूर्व में एनडीए का सहयोगी दल रह चुका है, लेकिन केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आरएलपी ने गठबंधन तोड़ दिया था. ऐसे में आरएलपी द्वारा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की संभावनाएं ज्यादा हैं, लेकिन इसका औपचारिक रूप से एलान होना बाकी है. गौरतलब है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. एनडीए ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों को लिखा पत्र, किया यह आग्रह: वहीं शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखकर राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को मत और समर्थन देने की अपील की है. मीणा ने अपने पत्र में देश के राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहली बार किसी आदिवासी महिला के पहुंचने से जुड़े निर्णय पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और इस निर्णय का समर्थन देकर जनजाति समाज से आने वाली महिला उम्मीदवार को मत और समर्थन देने का आग्रह किया.