ETV Bharat / city

सचिन पायलट को मंच से उतारने का मामलाः देवनानी ने कहा- जल्द खड़ी होगी कांग्रेस की खाट, कल्ला बोले- अपना घर संभाले BJP

अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है और इसको गरमाहट दी है आचार्य प्रमोद के ट्वीट ने. भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की खाट अब राजस्थान में जल्द ही खड़ी होने वाली है, जिस पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि भाजपा को पहले अपना घर संभालना चाहिए.

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, Rajasthan Politics
सचिन पायलट को मंच से उतारने का मामला गरमाया
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:37 PM IST

जयपुर. अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. खासतौर से इस मसले पर आए आचार्य प्रमोद के ट्वीट के बाद. अब भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी कह रहे हैं कि कांग्रेस की खाट अब राजस्थान में जल्द ही खड़ी होने वाली है, तो वहीं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भाजपा को अपना घर संभालने की नसीहत दी है.

सचिन पायलट को मंच से उतारने का मामला गरमाया

राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान पहले तो मंच पर रखी है उनकी खाट टूट गई और अगले ही प्रोग्राम में उन्हें मंच से उतार दिया गया जो कि खुद एक किसान नेता थे. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस का यह घटनाक्रम बता रहा है कि राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस की खाट खड़ी होने वाली है. देवनानी ने कहा कि बीते 2 साल में प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ भी छलावा किया और बेरोजगारों के साथ भी हजारों भर्तियां निरस्त कर दीं और जो प्रक्रियाधीन हैं उनमें भी अब तक नौकरियां नहीं मिल पाईं हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार नहीं चेती तो किसान और युवा इस सरकार को ही बदल देंगे.

यह भी पढ़ेंः वसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट

अपना घर संभाले भाजपा- बी डी कल्ला

वहीं, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए भाजपा को ही अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस का घर तो एकजुट है, लेकिन बीजेपी परिवार में फूट अब साफ तौर पर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कोटा में वसुंधरा समर्थकों ने जो मीटिंग करके ऐलान किया है वह सबके सामने है. ऊर्जा मंत्री ने राहुल गांधी के दौरे के दौरान सचिन पायलट को मंच से उतारने से जुड़े मामले में कहा कि वह कार्यक्रम काफी संक्षिप्त था और राहुल गांधी के तमाम कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट को पूरा मान सम्मान मिला है. कांग्रेस में फूट की बात निराधार है.

जयपुर. अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. खासतौर से इस मसले पर आए आचार्य प्रमोद के ट्वीट के बाद. अब भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी कह रहे हैं कि कांग्रेस की खाट अब राजस्थान में जल्द ही खड़ी होने वाली है, तो वहीं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भाजपा को अपना घर संभालने की नसीहत दी है.

सचिन पायलट को मंच से उतारने का मामला गरमाया

राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान पहले तो मंच पर रखी है उनकी खाट टूट गई और अगले ही प्रोग्राम में उन्हें मंच से उतार दिया गया जो कि खुद एक किसान नेता थे. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस का यह घटनाक्रम बता रहा है कि राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस की खाट खड़ी होने वाली है. देवनानी ने कहा कि बीते 2 साल में प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ भी छलावा किया और बेरोजगारों के साथ भी हजारों भर्तियां निरस्त कर दीं और जो प्रक्रियाधीन हैं उनमें भी अब तक नौकरियां नहीं मिल पाईं हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार नहीं चेती तो किसान और युवा इस सरकार को ही बदल देंगे.

यह भी पढ़ेंः वसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट

अपना घर संभाले भाजपा- बी डी कल्ला

वहीं, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए भाजपा को ही अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस का घर तो एकजुट है, लेकिन बीजेपी परिवार में फूट अब साफ तौर पर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कोटा में वसुंधरा समर्थकों ने जो मीटिंग करके ऐलान किया है वह सबके सामने है. ऊर्जा मंत्री ने राहुल गांधी के दौरे के दौरान सचिन पायलट को मंच से उतारने से जुड़े मामले में कहा कि वह कार्यक्रम काफी संक्षिप्त था और राहुल गांधी के तमाम कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट को पूरा मान सम्मान मिला है. कांग्रेस में फूट की बात निराधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.