जयपुर. जयपुर शहर में कांग्रेस नेताओं की ओर से वैक्सीन लगाने के लिए कूपन बांटने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं पर वैक्सीनेशन में भी राजनीतिकरण का आरोप लगाया है. मंगलवार देर शाम कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत करने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने क्षेत्रों में कूपन बांटकर कर वैक्सीन लगवा रहे हैं और हमारे क्षेत्र में जनता परेशान है.
पूर्व मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से पूरे देश में निशुल्क वैक्सीनेशन शुरू किया है. सभी को फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी उसका राजनीतिकरण कर रही है. जहां कांग्रेस पार्टी चाह रही वहां पर कैंप लगा रही है. अपने घरों और क्षेत्र में अपने हिसाब से कैम्प लगाते हैं. पीएचसी और सीएचसी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा था, उसमें भी दिक्कत हो रही है. जिस पीएचसी और सीएचसी पर कैम्प लगाया जा रहा है, उसके कूपन कांग्रेस नेताओं के घरों पर पहुंच रहे हैं और वे वहीं से कूपन बांट रहे हैं.
इससे आम आदमी परेशान हो रहा है और वह अस्पतालों के चक्कर लगाने को मजबूर है. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इसी संबंध में जिला कलेक्टर से संसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत भी कराया. अरुण चतुर्वेदी ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी के निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान का राजनीतिकरण न किया जाए और सभी का समान रुप से वैक्सीनेशन कराया जाए.
यदि किसी भी समाज को वैक्सीन देनी है तो उसके लिए नियम कायदे बनाने चाहिए. किसी भी विचारधारा का कोई भी समाज या व्यक्ति हो उसे समान रूप से वैक्सीन मिलनी चाहिए. उसमें किसी तरह का कोई भेदभाव न हो और न ही उसमें राजनीति हो. नगर निगम के हर वार्ड में वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाएं और पार्षद को नोडल अधिकारी बनाया जाए.
पढ़ें: 'दो दोस्तों' की मदद के लिए मोदी सरकार ने जनता को महंगाई के बोझ तले दाब दिया : प्रताप सिंह खाचरियावास
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी को फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन जयपुर लोकसभा क्षेत्र में उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है. कांग्रेस विधायक वैक्सीन के लिए कूपन बांट रहे हैं. इस कारण आम आदमी परेशान हो रहा है. रामचरण बोहरा ने कहा कि कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जयपुर शहर में हर जगह पर पारदर्शिता के साथ वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. उसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा. भाजपा प्रतिनिधि मंडल में सांसद रामचरण बोहरा पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता आदि शामिल थे.