जयपुर.बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहलोत सरकार को लगातार घेरने वाली भाजपा ने अब इंडिया करप्शन सर्वे की रिपोर्ट के ताजा सर्वे को आधार बनाकर सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सर्वे रिपोर्ट के आंकड़ों को आधार बनाकर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
राठौड़ ने इस मामले में ट्वीट करके प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि सर्वे की रिपोर्ट के आंकड़े बयां कर रहे हैं कि घूसखोरी में राजस्थान देश में पहले (India Corruption Survey Report on Rajasthan) पायदान पर है. प्रदेश के 78% नागरिकों ने इसे स्वीकार किया है कि उन्हें सरकारी काम के बदले रिश्वत देना पड़ती है.
राठौड़ ने लिखा की वास्तविकता में राज्य सरकार का जीरो टॉलरेंस का वादा खोखला साबित हो रहा है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इससे पहले भी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (transparency International on Rajasthan)की रिपोर्ट में भी राजस्थान भ्रष्टाचार के मामलों में देश में पहले पायदान पर था. प्रदेश के 64% नागरिकों को ने कहा था कि मौजूदा सरकार में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा राजस्थान में एक ओर एसीबी जहां भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार भ्रष्ट अधिकारियों कार्मिकों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं देकर भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में काम कर रही है.