जयपुर. नागौर में दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं ने सीमाएं लांगने लगी है. वहीं पूनिया ने राजस्थान में बढ़ते अपराध का एक बड़ा कारण पूर्णकालिक गृहमंत्री ना होना भी बताया.
वसुंधरा राजे ने सोमवार की देर रात ट्वीट कर इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि परबतसर क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित महिला से 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे शारीरिक यातनाएं देकर मानवता को कलंकित करने का काम किया. राजे ने कहा कि आज खाकी का किसी में भी डर नहीं है. मनचलों के हौसले बुलंद हैं और कानून व्यवस्था ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए है. राजे के अनुसार सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है. लिहाजा, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए.
-
कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं ने सीमाएं लांघ दी है। खाकी का कोई भय नहीं है, मनचलों के हौसले बुलंद है तथा कानून व्यवस्था ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो।#Rajasthan #Nagaur
">कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं ने सीमाएं लांघ दी है। खाकी का कोई भय नहीं है, मनचलों के हौसले बुलंद है तथा कानून व्यवस्था ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 25, 2021
सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो।#Rajasthan #Nagaurकांग्रेस शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं ने सीमाएं लांघ दी है। खाकी का कोई भय नहीं है, मनचलों के हौसले बुलंद है तथा कानून व्यवस्था ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 25, 2021
सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो।#Rajasthan #Nagaur
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने का एक बड़ा कारण यह है कि खुद मुख्यमंत्री ने ही पिछले 2 साल से गृह विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रखी है. पूनिया ने कहा राजस्थान में अब तक कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है. लिहाजा दिन-ब-दिन अपराधों की दृष्टि से राजस्थान में हालत खराब हो रही है. उन्होंने कहा यह घटनाक्रम इस बात का सबूत है कि प्रदेश में अपराधियों का पुलिस को लेकर कोई भय नहीं है. पूनिया ने इस मामले की तुरंत जांच कर दोषियों को सख्त कार्रवाई करने की मांग की.