जयपुर. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर सियासत चरम पर है. भाजपा ने इस बार प्रदेश सरकार पर हमला बोलने के लिए भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल के साथ ही विधायक चंद्रकांता मेघवाल को आगे किया है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भदेल ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के लिए गहलोत सरकार पर हमला बोला. साथ ही कहा कि अब पुलिस प्रशासन का डर खत्म हो चुका है.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिता भदेल ने कहा कि आज जिस तेज गति से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही गृह मंत्रालय है, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अपराध कम होंगे लेकिन अपराध 50 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं.
भदेल ने कहा कि महिला अपराध के मामलों में राजस्थान पहले नंबर पर आ चुका है तो वहीं दलित उत्पीड़न के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के मामले में राजस्थान की स्थिति देश में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था महिलाओं को सुरक्षा देंगे, लेकिन आज इस वादे की तरफ मुख्यमंत्री का ही ध्यान नहीं है क्योंकि सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं का ही हो रहा है.
वहीं, अलवर के कोटकासिम में युवक की हत्या और सीकर में 60 साल के बुजुर्ग को पत्थर से पीट-पीटकर मारने से जुड़ी मॉब लिंचिंग की घटना पर अनिता भदेल ने कहा कि प्रदेश में कानून जरूर बने हैं, लेकिन उसकी पालना कराने में पुलिस ही नाकाम है. भदेल ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं, जिसमें कानून के तहत पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए. लेकिन पुलिस की कार्यशैली ऐसी है कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.