ETV Bharat / city

सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, कहा-कायम हुआ जंगल राज, अब सत्ता में रहने का हक खो चुके गहलोत - रामलाल शर्मा ने की सांसद कोली पर हमले की निंदा

सांसद रंजीता कोली पर हमले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सत्ता में रहने का हक खो चुके हैं.

attack on MP Ranjeeta Koli, Rajasthan News
सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:40 AM IST

Updated : May 28, 2021, 5:09 PM IST

जयपुर. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमले के बाद प्रदेश में सियासत भड़क गई है. भाजपा ने सांसद पर हुए हमले की घटना की निंदा की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि आप सत्ता में बने रहने का हक हो चुके हैं, वहीं प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि अब राजस्थान में जंगलराज कायम हो चुका है.

attack on MP Ranjeeta Koli, Rajasthan News
पूनिया का ट्वीट

गहलोत जी आपने बनाया राजस्थान को अपराधियों की राजधानी : सतीश पूनिया

सतीश पूनिया का बयान

घटना की जानकारी मिलने के बाद अल सुबह ही भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां ट्वीट करके भरतपुर के वैर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही सांसद रंजीता कोली पर हमले की घटना को लेकर लिखा कि एक तरफ रोटी मांगती महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं है. दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों पर कातिलाना हमला भी हो रहा है. पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपने राजस्थान को अपराधों की राजधानी बना दिया, आप सत्ता में बने रहने का हक खो चुके हैं.

राजस्थान में कायम हो चुका जंगलराज -रामलाल शर्मा

सांसद कोली पर हमले की रामलाल शर्मा ने की निंदा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी भाजपा सांसद कोली पर हुए कातिलाना हमले की घटना की निंदा की है. शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है. हालत यह है कि जनप्रतिनिधियों पर भी कातिलाना हमले हो रहे हैं. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि राजस्थान में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज हो चुका है.

यह भी पढ़ें. भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती

रामलाल शर्मा ने मौजूदा घटनाक्रम की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद पर हुए हमले इस घटना की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश से जुड़े बीजेपी नेताओं ने कड़ी निंदा की है.

ये लोकतंत्र पर हमला, इस षडयंत्र की होना चाहिए जांच: राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने हमले को बताया षड्यंत्र

सांसद रंजीता कोली पर हमले को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. राठौड़ ने यह भी कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान सरकारी वेंटीलेटर्स को किराए पर दिए जाने का मामला रंजीता कोली ने उठाया, उसके बाद यह हमला हुआ. जो कहीं न कहीं किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करता है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला, JCB मशीन भी तोड़ी

राठौड़ ने कहा भरतपुर में शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमला होना और कलेक्टर और अधिकारियों को फोन लगाने के बावजूद काफी देर तक उसे अटेंड नहीं करना, सीधे तौर पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. राठौड़ ने इस पूरे मामले जांच दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

जयपुर. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमले के बाद प्रदेश में सियासत भड़क गई है. भाजपा ने सांसद पर हुए हमले की घटना की निंदा की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि आप सत्ता में बने रहने का हक हो चुके हैं, वहीं प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि अब राजस्थान में जंगलराज कायम हो चुका है.

attack on MP Ranjeeta Koli, Rajasthan News
पूनिया का ट्वीट

गहलोत जी आपने बनाया राजस्थान को अपराधियों की राजधानी : सतीश पूनिया

सतीश पूनिया का बयान

घटना की जानकारी मिलने के बाद अल सुबह ही भाजपा नेताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां ट्वीट करके भरतपुर के वैर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही सांसद रंजीता कोली पर हमले की घटना को लेकर लिखा कि एक तरफ रोटी मांगती महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं है. दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों पर कातिलाना हमला भी हो रहा है. पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपने राजस्थान को अपराधों की राजधानी बना दिया, आप सत्ता में बने रहने का हक खो चुके हैं.

राजस्थान में कायम हो चुका जंगलराज -रामलाल शर्मा

सांसद कोली पर हमले की रामलाल शर्मा ने की निंदा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी भाजपा सांसद कोली पर हुए कातिलाना हमले की घटना की निंदा की है. शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है. हालत यह है कि जनप्रतिनिधियों पर भी कातिलाना हमले हो रहे हैं. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि राजस्थान में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज हो चुका है.

यह भी पढ़ें. भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती

रामलाल शर्मा ने मौजूदा घटनाक्रम की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद पर हुए हमले इस घटना की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश से जुड़े बीजेपी नेताओं ने कड़ी निंदा की है.

ये लोकतंत्र पर हमला, इस षडयंत्र की होना चाहिए जांच: राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने हमले को बताया षड्यंत्र

सांसद रंजीता कोली पर हमले को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. राठौड़ ने यह भी कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान सरकारी वेंटीलेटर्स को किराए पर दिए जाने का मामला रंजीता कोली ने उठाया, उसके बाद यह हमला हुआ. जो कहीं न कहीं किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करता है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला, JCB मशीन भी तोड़ी

राठौड़ ने कहा भरतपुर में शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमला होना और कलेक्टर और अधिकारियों को फोन लगाने के बावजूद काफी देर तक उसे अटेंड नहीं करना, सीधे तौर पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. राठौड़ ने इस पूरे मामले जांच दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : May 28, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.