जयपुर. चूरू में गैंगवार और जयपुर में जैन मंदिरों में पिस्तौल के बल पर लूट के बाद एक बार फिर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि गहलोत सरकार के राज में ना भगवान सुरक्षित हैं और ना आम आदमी ही राहत की सांस ले रहा है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि यदि सरकार की विफलता का कोई बड़ा कारण है तो वह प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था ही है. पूनिया के अनुसार प्रदेश की जनता का कानून से एक बार खत्म हो चुका है. पुनिया के अनुसार प्रदेश की पुलिस का मनोबल भी गिरा हुआ है क्योंकि उनका मुखिया यानी गृहमंत्री ही कमजोर है. सतीश पूनिया ने कहा राजस्थान में कोई पूर्णकालिक गृहमंत्री भी नहीं है और मुख्यमंत्री ने ही ग्रह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रखी है.
ऐसे में प्रदेश को एक फुल टाइम गृहमंत्री चाहिए जो प्रतिदिन इस प्रकार के मामलों की समीक्षा करें और अपराधों पर लगाम लगा सके. सतीश पूनिया ने कहा आज ना तो मंदिर सुरक्षित है और ना धार्मिक स्थल और राजस्थान में तो एटीएम को लूटने की सर्वाधिक घटनाएं देशभर में पहले नंबर पर है. पूनिया ने कहा नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट तो इस बात को साबित कर चुकी है कि राजस्थान की अपराधों के मामले में देश भर में क्या स्थिति है. ऐसे में यह एक बड़ा चिंता का विषय भी है.