जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. रीट 2021 में विशेष शिक्षकों के पांच हजार पदों को सम्मिलित करवाए जाने की मांग की है. राजस्थान विशेष शिक्षक संघ से प्राप्त ज्ञापन को लेकर यह पत्र लिखा है.
पूनिया ने गहलोत को पत्र में लिखा कि रीट-2021 में विशेष शिक्षकों के 5 हजार पदों को सम्मिलित करवाए जाने हेतु राजस्थान विशेष शिक्षक संघ (Rajasthan Special Teachers Association) से मुझे ज्ञापन प्राप्त हुआ है. मेरे संज्ञान में लाया गया है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों (handicapped children) के लिए विशेष शिक्षक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं. इसके कारण बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों से ड्रॉप आउट होने पर मजबूर हो गए हैं.
पढ़ें. Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग
इस श्रेणी के बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता रहती है. विशेष शिक्षकों के अभाव में दिव्यांग बच्चों का साल दर साल प्रदेश के राजकीय विद्यालयों से ड्रॉप आउट का स्तर बढ़ता जा रहा है. विशेष शिक्षक संघ राजस्थान ने ज्ञापन प्रस्तुत कर रीट-2021 भर्ती में 5 हजार पद विशेष शिक्षकों के सम्मिलित करवाए जाने के संबंध में निवेदन किया है.
राजस्थान विशेष शिक्षक संघ रीट-2021 भर्ती में 5 हजार पद विशेष शिक्षकों के सम्मिलित करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर हैं. मुझे प्राप्त ज्ञापन पत्र को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं. पूनिया ने कहा कि ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रीट-2021 भर्ती में 5 हजार विशेष शिक्षकों के पद सम्मिलित करने का श्रम करें. जिससे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को पर्याप्त संख्या में विशेष शिक्षक उपलब्ध हो सकें और विशेष शिक्षा के प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो सकें.