जयपुर. पंचायत राज और निकायों के चुनाव के बाद भाजपा इन चुनाव परिणामों के नतीजों की समस्या में जुट गई है. इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भरतपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उनका पूरा फोकस बूथ की मजबूती पर रहा.
उन्होंने साफ कर दिया की क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष और उसकी कार्यकारिणी सक्रिय होना चाहिए और बूथ अध्यक्षों और कार्यकारिणी की जो सूची सौंपी गई है. पार्टी स्तर पर री-वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.
दरअसल, भरतपुर संभाग में बीजेपी को निकाय चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई, जिसके चलते यहां पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा को काफी पसीना बहाना पड़ेगा. सोमवार को इस संभाग के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र के बूथ और उसकी कार्यकारिणी की जानकारी मांगी. साथ ही यह भी कहा कि सभी बूथों पर अध्यक्षों कार्यकारिणी बन जाना चाहिए और जो लिस्ट पार्टी को सौंपी गई है, पार्टी के स्तर पर उसका री वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. मतलब साफ है कि सोनिया इस क्षेत्र में पार्टी की कमजोरी को दूर करने के लिए उन कमियों को दूर करने में जुड़ गए हैं, जो बेहद जरूरी है.
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की होगी कार्यशाला : पूनिया
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ. सतीश पूनिया ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान आगामी समय में पंचायत राज्य के अगले चरण और निकाय के अगले चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि पंचायत राज व निकाय के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की आगामी जनवरी माह में प्रशिक्षण कार्यशाला भी रखी जाएगी. इसकी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- 'नानी के घर जाऊंगा, दूध मलाई खाऊंगा'...पूनिया, राठौड़ ने कुछ यूं किया राहुल गांधी पर कटाक्ष
बैठक में डॉ. सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल, भरतपुर सांसद रंजीता कोली और स्थानीय विधायक विधायक प्रत्याशी व अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए. इससे पहले अजमेर, जयपुर संभाग की समीक्षा बैठक हो चुकी है.