जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद सतीश पूनिया पूरे फॉर्म में हैं. सतीश पूनिया को प्रदेश भाजपा में मिली अहम जिम्मेदारी के बाद भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता ज्यादा खुश ना हों, लेकिन पूनिया ने अब अपने बयानों के जरिए पार्टी के भीतर बैठे अपने विरोधियों को चेता दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पूनिया ने खिलाफत करने वालों को पूर्व विधायक विजय बंसल का निलंबन कर यह भी जता दिया है कि ये तो अभी ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. दरअसल, पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव के दौरान भरतपुर में भाजपा पार्षदों को तोड़कर विरोधियों के साथ मिलवाने में पूर्व विधायक विजय बंसल की अहम भूमिका सामने आई थी, जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया.
पढ़ें- पतंगबाजी के दौरान सतीश पूनिया ने पायलट पर कसा तंज...कहा- वो हवाई हैं और हम धरातलीय लोग हैं
बता दें कि विजय बंसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों में शामिल है. अब पूनिया ने उनके निलंबन से वसुंधरा राजे समर्थकों को यह मैसेज दे दिया है कि पार्टी में कोई खिलाफत और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मीडिया के समक्ष बार-बार यही दोहराते हैं कि यह तो अभी ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. वहीं, सतीश पूनिया का यह बयान पार्टी नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.