जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी संग्राम के बीच हाईकोर्ट ने अपना फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रख लिया है. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी हाईकोर्ट की तरफ से आने वाले निर्णय पर अपना विश्वास जताया है. साथ ही कहा कि जो भी निर्णय आएगा, वो अच्छा ही आएगा.
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि भाजपा को हमेशा से न्यायपालिका पर विश्वास रहा है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनी हैं और जो भी निर्णय होगा वो नियमों के तहत ही होगा. पूनिया ने इस दौरान गृह विभाग द्वारा सीबीआई को लेकर हाल ही में जारी गए नोटिफिकेशन के मामले में भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य में ACB और SOG स्वतंत्र रूप से काम करती है, उसी तरह केंद्र में CBI का काम है.
यह भी पढ़ेंः पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक फैसला रखा सुरक्षित
वहीं, पूनिया ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से सीबीआई जांच के मामले में नोटिफिकेशन निकाला. उसके बाद अब लगने लगा है कि दाल में कुछ काला तो जरूर है.
बता दें कि राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए अपने फैसले को 24 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी. इस बीच हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को भी 24 जुलाई तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है.