जयपुर. प्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया 25 अप्रैल यानि रविवार को सुबह 10 बजे 'कोरोना में जनभागीदारी और हमारी भूमिका' विषय पर वर्चअल लाइव संवाद करेंगे. डॉ. पूनियां से लाइव संवाद में प्रदेश के आमजन, पार्टी कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु, लेखक-साहित्यकार, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थाओं के लोग भी फेसबुक और ट्विटर पर हैशटैग #AskSatish का प्रयोग करते हुए संबंधित विषय पर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
बता दें कि कोरोनाकाल में भाजपा प्रदेशभर में 'सेवा ही संगठन' के सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है. जिसको लेकर पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा राजस्थान का एक हेल्पलाइन नंबर 08929208080 जारी किया है. जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को चिकित्सा, दवाई इत्यादि सुविधाओं को लेकर मदद की जा रही है.
पढ़ें: राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने
वहीं, पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंदों को ब्लड-प्लाज्मा को लेकर भी सहयोग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी कोरोनाकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदेशभर में जरूरतमंदों की भोजन, राशन, पानी, चिकित्सा सुविधा, बुर्जुगों को घर तक दवाइयां पहुंचाना, चरण पादुका अभियान इत्यादि जनसेवा की थी. इन सेवा कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा इकाई की प्रशंसा की थी.