ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, जरूरतमंदों को आर्थिक पैकेज देने की उठाई मांग - Demand for giving economic package to the needy

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दुकानदारों, लोक कलाकारों, टैक्सी-रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की ताजा खबर, जरूरतमंदों को आर्थिक पैकेज देने की मांग, जयपुर समाचार, Latest news of BJP state president Dr. Satish Poonia , Satish Poonia wrote letter to Chief Minister Gehlot , Demand for giving economic package to the needy
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:41 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू पाबंदियों के कारण दुकानदारों, लोक कलाकारों, टैक्सी-रिक्शा चालकों, मजदूरों व ठेला संचालकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.

डॉ. पूनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में 17 अप्रैल से पाबंदियां लागू हैं और 10 मई से 24 मई तक सम्पूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों के कारण व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों, दिहाड़ी मजदूरों, घर-घर काम करने वाली महिलाओं, टैक्सी-रिक्शा चालकों, ठेला संचालकों, श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पाबंदियों के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं जिससे दुकानदार आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.

पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

वहीं दूसरी ओर संक्रमण के डर से घर-घर काम करने वाली महिलाओं को बुलाया जाना भी बहुत कम कर दिया है, जिससे इन महिलाओं को परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है. टैक्सी-रिक्शा चालकों को पाबंदियों के कारण सवारियां ना के बराबर मिल रही हैं. टैक्सी चालकों का जितने का ईंधन इस्तेमाल हो रहा है, उतना किराया भी नहीं निकल पा रहा है.

डॉ. पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि, वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उपरोक्त वर्गों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर इन्हें राहत प्रदान किए जाने की कृपा करें जिससे ये लोग इस कठिन समय में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू पाबंदियों के कारण दुकानदारों, लोक कलाकारों, टैक्सी-रिक्शा चालकों, मजदूरों व ठेला संचालकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.

डॉ. पूनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में 17 अप्रैल से पाबंदियां लागू हैं और 10 मई से 24 मई तक सम्पूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों के कारण व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों, दिहाड़ी मजदूरों, घर-घर काम करने वाली महिलाओं, टैक्सी-रिक्शा चालकों, ठेला संचालकों, श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पाबंदियों के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं जिससे दुकानदार आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.

पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

वहीं दूसरी ओर संक्रमण के डर से घर-घर काम करने वाली महिलाओं को बुलाया जाना भी बहुत कम कर दिया है, जिससे इन महिलाओं को परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है. टैक्सी-रिक्शा चालकों को पाबंदियों के कारण सवारियां ना के बराबर मिल रही हैं. टैक्सी चालकों का जितने का ईंधन इस्तेमाल हो रहा है, उतना किराया भी नहीं निकल पा रहा है.

डॉ. पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि, वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उपरोक्त वर्गों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर इन्हें राहत प्रदान किए जाने की कृपा करें जिससे ये लोग इस कठिन समय में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.