ETV Bharat / city

राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल, केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश की नई टीम के गठन की उम्मीद

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:07 PM IST

प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा अब केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद ही होने की संभावना है. केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदेश के भी कुछ वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इनमें सतीश पूनिया के खेमे से कई नेताओं को जगह मिलने की चर्चा तेज है. 4 जुलाई को भाजपा की केंद्रीय इकाई की बैठक होगी.

satish puniya addressed bjp members
भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते सतीश पूनिया

जयपुर. प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी में कौन-कौन से नए चेहरे शामिल होंगे, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. प्रदेश की नई कार्यकारिणी का ऐलान संभवत केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदेश के भी कुछ वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है.

प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी को लेकर बढ़ी हलजल

ऐसे में टीम नड्डा के बाद टीम सतीश पूनिया के खास चेहरे सामने आने के आसार हैं. नई कार्यकारिणी में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. इस दौरान क्षेत्रीय संतुलन के साथ सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. पूनिया की मानें तो 4 जुलाई को जेपी नड्डा और पीएम मोदी के साथ भाजपा इकाई की होने वाली वर्चुअल मीटिंग के बाद ही नई कार्यकारिणी की तस्वीर साफ हो पाएगी.

पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच से पहले पूनिया का बयान, कहा- कृषि राज्य मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला

इन चेहरों को मिल सकती है जगह

प्रदेश भाजपा की नई टीम कैसी होगी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. राजस्थान में भाजपा की कमान संभालने के बाद पूनिया के नजदीकी रहे कई नेताओं को इस टीम में जगह मिलने की संभावना हैं. वहीं प्रदेश सांसद और विधायकों को भी कुछ पदों से नवाजा जाएगा. सांसदों में दीया कुमारी, जसकौर मीणा या किरोड़ी लाल मीणा और सीपी जोशी के नाम प्रमुख हैं. दीया कुमारी को भाजपा संगठन में प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं विधायकों में रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत, किरण माहेश्वरी, वासुदेव देवनानी, अनीता भदेल, अशोक लाहोटी और पूर्व विधायकों में प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल, राजपाल सिंह शेखावत के नाम प्रमुख हैं. मारवाड़ और हाड़ौती के कुछ विधायकों और पूर्व विधायक को भी कार्यकारिणी में जगह मिलने की उम्मीद हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का नाम भी चर्चा में है. वहीं नरपत सिंह राजवी और उनके पुत्र अभिमन्यु में से किसी एक को संगठन में जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं एबीवीपी के मिथिलेश गौतम को भी प्रदेश संगठन में कोई भूमिका दी जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

मौजूदा पदाधिकारियों में से 20% को ही मिलेगा दोबारा मौका

बीते कुछ माह में सतीश पूनिया ने संगठन में बेहतर और निष्ठा से काम करने वाले कई पदाधिकारियों को अपनी नई टीम में मौका देने का मन बना लिया है. इनमें अलका गुर्जर, कैलाश मेघवाल, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अशोक सैनी, राजेश गुर्जर, मनीष पारीक, मुकेश दाधीच, हामिद मेवाती, मंजू शर्मा के नाम प्रमुख हैं. वहीं हज कमेटी के अध्यक्ष रहे अमीन पठान का भी प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी को लेकर लॉबिंग की जा रही हैं.

जयपुर. प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी में कौन-कौन से नए चेहरे शामिल होंगे, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. प्रदेश की नई कार्यकारिणी का ऐलान संभवत केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदेश के भी कुछ वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है.

प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी को लेकर बढ़ी हलजल

ऐसे में टीम नड्डा के बाद टीम सतीश पूनिया के खास चेहरे सामने आने के आसार हैं. नई कार्यकारिणी में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. इस दौरान क्षेत्रीय संतुलन के साथ सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. पूनिया की मानें तो 4 जुलाई को जेपी नड्डा और पीएम मोदी के साथ भाजपा इकाई की होने वाली वर्चुअल मीटिंग के बाद ही नई कार्यकारिणी की तस्वीर साफ हो पाएगी.

पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच से पहले पूनिया का बयान, कहा- कृषि राज्य मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला

इन चेहरों को मिल सकती है जगह

प्रदेश भाजपा की नई टीम कैसी होगी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. राजस्थान में भाजपा की कमान संभालने के बाद पूनिया के नजदीकी रहे कई नेताओं को इस टीम में जगह मिलने की संभावना हैं. वहीं प्रदेश सांसद और विधायकों को भी कुछ पदों से नवाजा जाएगा. सांसदों में दीया कुमारी, जसकौर मीणा या किरोड़ी लाल मीणा और सीपी जोशी के नाम प्रमुख हैं. दीया कुमारी को भाजपा संगठन में प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं विधायकों में रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत, किरण माहेश्वरी, वासुदेव देवनानी, अनीता भदेल, अशोक लाहोटी और पूर्व विधायकों में प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल, राजपाल सिंह शेखावत के नाम प्रमुख हैं. मारवाड़ और हाड़ौती के कुछ विधायकों और पूर्व विधायक को भी कार्यकारिणी में जगह मिलने की उम्मीद हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का नाम भी चर्चा में है. वहीं नरपत सिंह राजवी और उनके पुत्र अभिमन्यु में से किसी एक को संगठन में जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं एबीवीपी के मिथिलेश गौतम को भी प्रदेश संगठन में कोई भूमिका दी जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

मौजूदा पदाधिकारियों में से 20% को ही मिलेगा दोबारा मौका

बीते कुछ माह में सतीश पूनिया ने संगठन में बेहतर और निष्ठा से काम करने वाले कई पदाधिकारियों को अपनी नई टीम में मौका देने का मन बना लिया है. इनमें अलका गुर्जर, कैलाश मेघवाल, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अशोक सैनी, राजेश गुर्जर, मनीष पारीक, मुकेश दाधीच, हामिद मेवाती, मंजू शर्मा के नाम प्रमुख हैं. वहीं हज कमेटी के अध्यक्ष रहे अमीन पठान का भी प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी को लेकर लॉबिंग की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.