जयपुर. केंद्रीय बजट को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से गति प्रदान करने वाला, विकासोन्मुखी बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया, इनसे समाज का प्रत्येक वर्ग, व्यक्ति गांव और शहर मजबूत होगा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से गति प्रदान करने वाला विकासोन्मुखी बजट है. यह विश्व में भारत को आर्थिक शक्ति बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष बजट बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन मोदी जी के मार्गदर्शन में निर्मला सीतारमण जी ने सर्वस्पर्षी बजट तैयार किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार.
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बजट में रोजगार, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है. यह बजट किसान, युवा, महिला, व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा. रक्षा खर्चों में पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. 100 सैनिक स्कूल और खोले जाऐंगे. किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा. देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पर 41 हजार करोड़ रुपये, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये, बीमा में एफडीआई को 49 प्रतिशत के बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रस्ताव, 3 वर्ष में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क लाॅन्च करने, कोरोना को देखते हुए हेल्थकेयर के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये की घोषणा, उच्च शिक्षा आयोग का गठन कर 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने, उज्जवला योजना के तहत एक करोड़ घरों में रसोई गैंस सिलेंडर का कनेक्शन देने, पांच साल में 2.86 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाने, 2023 तक रेल लाइनों का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन करने, नेशनल हाईवे पर 1.18 लाख करोड़ रुपये खर्च करने, मैन्यूफेक्चरिंग पर फोकस करते हुए भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर की इकोनाॅमी बनाने जैसी घोषणाओं से देश को मजबूती मिलेगी.