ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के पिछले 3 बजट के 50 फीसदी काम आधे-अधूरे: रामलाल शर्मा

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:21 PM IST

राजस्थान की गहलोत सरकार आगामी दिनों में चौथा बजट पेश करेगी. उससे पहले भाजपा नेताओं ने आरोप (Ramlal Sharma target Gehlot Government on Budget) लगाया कि पिछले तीन बजट में किए गए 50 फीसदी वादे भी अब तक आधे-अधूरे हैं.

Ramlal Sharma target Gehlot Government on Budget
रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर निशाना

जयपुर. प्रदेश सरकार का आगामी बजट 9 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में पेश किया जाएगा. लेकिन पिछले 3 बजट में किए गए वादे जो अभी अधूरे हैं. उन्हें गिनाने का काम अब बीजेपी ने शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के पिछले 3 बजट में किए गए 50 फीसदी वादे अब तक अधूरे होने का आरोप (Ramlal Sharma target Gehlot Government on Budget) लगाया है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चौथा बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले तीन बजट राजस्थान की सरकार पेश कर चुकी है. लेकिन इन तीन बजटों की प्रगति रिपोर्ट देखें तो 50 प्रतिशत काम भी ऐसे नहीं है, जिन्हें पूरा किया हो. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर इनके तत्कालीन सार्वजनिक मंत्री ने घोषणा की थी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में हम विकास पथ बनाने का काम करेंगे. राजस्थान में 10 हजार विकास पथ बनाने का काम करेंगे. विधानसभा के माध्यम से जब हमने उत्तर प्राप्त किया तो राजस्थान सरकार ने कहा कि हमने तो अभी 183 विकास पथ बनाने का काम ही किया है.

पढ़ें. CM Gehlot Meeting: बजट सत्र से पहले CM गहलोत ने उच्चाधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रामलाल शर्मा ने कहा कि इसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी शासन काल के दौरान अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की गई थी. इस योजना के अंदर लाखों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा था. लेकिन राज्य सरकार ने उस योजना का नाम परिवर्तित करके ऊंट के मुंह में जीरे के समान राशि व्यय करने का काम कर रही है.

इसी तरीके से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में नंदीशाला बनाने का काम करने का वादा किया था. कई वर्ष बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशाला खोलने का काम सरकार नहीं कर पाई है. इसलिए इस बजट सत्र के दौरान सरकार अपने बजट के अंदर लोक लुभावनी घोषणाएं चाहे कुछ भी करें, जनता उनके ऊपर विश्वास करने वाली नहीं है.

जयपुर. प्रदेश सरकार का आगामी बजट 9 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में पेश किया जाएगा. लेकिन पिछले 3 बजट में किए गए वादे जो अभी अधूरे हैं. उन्हें गिनाने का काम अब बीजेपी ने शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के पिछले 3 बजट में किए गए 50 फीसदी वादे अब तक अधूरे होने का आरोप (Ramlal Sharma target Gehlot Government on Budget) लगाया है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चौथा बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले तीन बजट राजस्थान की सरकार पेश कर चुकी है. लेकिन इन तीन बजटों की प्रगति रिपोर्ट देखें तो 50 प्रतिशत काम भी ऐसे नहीं है, जिन्हें पूरा किया हो. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर इनके तत्कालीन सार्वजनिक मंत्री ने घोषणा की थी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में हम विकास पथ बनाने का काम करेंगे. राजस्थान में 10 हजार विकास पथ बनाने का काम करेंगे. विधानसभा के माध्यम से जब हमने उत्तर प्राप्त किया तो राजस्थान सरकार ने कहा कि हमने तो अभी 183 विकास पथ बनाने का काम ही किया है.

पढ़ें. CM Gehlot Meeting: बजट सत्र से पहले CM गहलोत ने उच्चाधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रामलाल शर्मा ने कहा कि इसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी शासन काल के दौरान अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की गई थी. इस योजना के अंदर लाखों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा था. लेकिन राज्य सरकार ने उस योजना का नाम परिवर्तित करके ऊंट के मुंह में जीरे के समान राशि व्यय करने का काम कर रही है.

इसी तरीके से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में नंदीशाला बनाने का काम करने का वादा किया था. कई वर्ष बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशाला खोलने का काम सरकार नहीं कर पाई है. इसलिए इस बजट सत्र के दौरान सरकार अपने बजट के अंदर लोक लुभावनी घोषणाएं चाहे कुछ भी करें, जनता उनके ऊपर विश्वास करने वाली नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.