जयपुर. कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में पैदल मार्च किया, लेकिन इस पैदल मार्च को बीजेपी ने किसानों के नाम पर पाखंड की राजनीति करार दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पहले संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के वक्त किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया और अब पाखंड की राजनीती कर रही है. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह विफल हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह विफल हैं. पिलानी में मासूम के साथ की गई दरिंदगी से पूरा प्रदेश शर्मसार है. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में ना आमजन सुरक्षित है, ना बहन-बेटियां सुरक्षित हैं और कांग्रेस के दिल्ली दरबार को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्री पैदल मार्च कर पाखण्ड की राजनीति करने में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और नेताओं को किसानों के नाम पर पैदल मार्च का ढोंग करने के बजाए मुख्यमंत्री गहलोत को सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करना चाहिए, जो उनके नेता राहुल गांधी और उन्होंने चुनावी सभाओं में प्रदेश के किसानों से किया था. उन्होंने कहा कि लम्बित भर्तियों को पूरी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में धरना दे रहे युवाओं से मिलने की मुख्यमंत्री गहलोत और उनके किसी मंत्री को फुर्सत नहीं है और ना ही अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पटवारियों से संवाद किया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार इनसे वार्ता कर समाधान निकाले. मुख्यमंत्री गहलोत के कुशासन से हर वर्ग परेशान है, युवा भर्तियां पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं, किसान सम्पूर्ण कर्जामाफी का इंतजार कर रहे हैं, संविदाकर्मी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है.