ETV Bharat / city

रीट, चीट और ट्वीट : ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ 'भ्रष्ट शिक्षा मंत्री'..भाजपा ने चलाया था 'गहलोत वीक-पेपर लीक' अभियान

रीट परीक्षा के आयोजन को एक तरफ सफल करार देकर शिक्षा मंत्री ने इसे रीटोत्सव नाम दिया तो भाजपा ने 'गहलोत वीक-पेपर लीक' अभियान ट्वीटर पर चला दिया. कैंपेन के असर के चलते ट्वीटर पर 'भ्रष्ट शिक्षा मंत्री डोटासरा' देशभर में ट्रेंड करने लगा. 4 अक्टूबर से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा.

भाजपा का गहलोत वीक-पेपर लीक अभियान
भाजपा का गहलोत वीक-पेपर लीक अभियान
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 10:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सबसे बड़ी रीट परीक्षा 2021 तो हो गई, लेकिन यही परीक्षा अपने पीछे कई विवाद छोड़ गई. जो अब सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. रीट एग्जाम में धांधली को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को ट्विटर पर कैंपेन चलाया, बेरोजगारों ने भी इसी मामले में शिक्षा मंत्री पर खूब हल्ला बोला.

आलम यह रहा कि ट्विटर पर तो #भ्रष्ट_ शिक्षा मंत्री_ डोटासरा ऑल इंडिया में ट्रेंड में आ गया. शाम तक 71.6 हजार ट्वीट इस विषय पर हुए जिसके चलते यह ट्विटर पर चल रहे विषयों में ट्रेंड में रहा. हालांकि रीट परीक्षा लीक प्रकरण में भाजपा ने शुक्रवार सुबह से ही हैशटैग गहलोत सरकार लीक पर्चा वीक के रूप में प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी थी और इस मुहिम में प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता और प्रमुख नेताओं पदाधिकारियों ने लगातार ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया.

भाजपा का गहलोत वीक-पेपर लीक अभियान
टॉप ट्रेंड में शिक्षा मंत्री

परीक्षा में धांधली को लेकर संघर्ष

सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की परेशानी बढ़ने का एक बड़ा कारण युवा बेरोजगार और पीड़ित परीक्षार्थियों का अभियान भी है. जिसके चलते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की परेशानियां बढ़ गईं. जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे विभिन्न बेरोजगार युवा और परीक्षार्थियों के धरने में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल रहे.

दूसरी ओर बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव और उनके समर्थकों ने भी ट्विटर पर रीट एग्जाम पर्चा लीक और धांधली मामले में सरकार को भीड़ से हुए पीड़ित परीक्षार्थी और युवाओं की मांग बुलंद की, जिसके चलते #भ्रष्ट_ शिक्षा मंत्री_ डोटासरा ऑल इंडिया में ट्रेंड में आ गया.

पूनिया ने कहा- युवा हिसाब मांगेगा

अभियान के तहत ट्वीटर पर पूनिया ने लिखा कि यह युवाओं से छल है और युवा हर हिसाब मांगेगा. पूनिया ने लिखा युवाओं को रोजगार भत्ता और नौकरी देने का ख्वाब दिखाकर कांग्रेस सत्ता में आए लेकिन आज उन्हीं के साथ छल कपट पर उतरी है. लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, पर कोई एक्शन नहीं हो रहा. पूरे सरकारी तंत्र की शक्ति मुख्यमंत्रीजी ने सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगाई हुई है.

गहलोत वीक पेपर लीक अभियान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ट्वीट

पढ़ें-जन्मदिन का जलसा कार्यकर्ताओं का प्रेम, उपचुनाव में प्रताप के बलिदान पर जनता पूछेगी BJP से सवाल : डोटासरा

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

ट्विटर पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने लिखा कि रीट परीक्षा आयोजन के जरिए प्रदेश के साढ़े 16 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. क्योंकि अब कांग्रेस राज में राजस्थान में परीक्षाओं के पेपर लीक होना परंपरा सी बन गयी है. शायद ही कोई परीक्षा ऐसी होती हो जिसमें पेपर लीक न हो. राठौड़ ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे पेपर लीक करने वाले माफिया बेखौफ होकर परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को लीक करते हैं. अपने कुप्रबंधन के चलते राजस्थान कांग्रेस सरकार ऐसे माफिया पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

गहलोत वीक पेपर लीक अभियान
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

दीया कुमारी का ट्वीट

वहीं भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी ट्वीट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. दीया कुमारी ने लिखा कि कांग्रेस सरकार की हकीकत यही है कि राजस्थान में बेरोजगारी बढ़ रही है. युवा भटक रहे हैं, गुंडे और माफिया फल फूल और पनप रहे हैं, महिला और लड़कियां पीड़ित हैं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.

4 अक्टूबर से भाजयुमो करेगा विरोध प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा 2021 धांधली और अनियमितता के मामले में भाजपा युवा मोर्चा को आगामी 4 अक्टूबर से प्रदेश में उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. यह विरोध प्रदर्शन रीट परीक्षा के पीड़ित अभ्यर्थियों के हित में किया जाएगा और इस आंदोलन के जरिए उनकी मांगों को सरकार के समक्ष बुलंद किया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में सबसे बड़ी रीट परीक्षा 2021 तो हो गई, लेकिन यही परीक्षा अपने पीछे कई विवाद छोड़ गई. जो अब सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. रीट एग्जाम में धांधली को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को ट्विटर पर कैंपेन चलाया, बेरोजगारों ने भी इसी मामले में शिक्षा मंत्री पर खूब हल्ला बोला.

आलम यह रहा कि ट्विटर पर तो #भ्रष्ट_ शिक्षा मंत्री_ डोटासरा ऑल इंडिया में ट्रेंड में आ गया. शाम तक 71.6 हजार ट्वीट इस विषय पर हुए जिसके चलते यह ट्विटर पर चल रहे विषयों में ट्रेंड में रहा. हालांकि रीट परीक्षा लीक प्रकरण में भाजपा ने शुक्रवार सुबह से ही हैशटैग गहलोत सरकार लीक पर्चा वीक के रूप में प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी थी और इस मुहिम में प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता और प्रमुख नेताओं पदाधिकारियों ने लगातार ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया.

भाजपा का गहलोत वीक-पेपर लीक अभियान
टॉप ट्रेंड में शिक्षा मंत्री

परीक्षा में धांधली को लेकर संघर्ष

सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की परेशानी बढ़ने का एक बड़ा कारण युवा बेरोजगार और पीड़ित परीक्षार्थियों का अभियान भी है. जिसके चलते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की परेशानियां बढ़ गईं. जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे विभिन्न बेरोजगार युवा और परीक्षार्थियों के धरने में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल रहे.

दूसरी ओर बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव और उनके समर्थकों ने भी ट्विटर पर रीट एग्जाम पर्चा लीक और धांधली मामले में सरकार को भीड़ से हुए पीड़ित परीक्षार्थी और युवाओं की मांग बुलंद की, जिसके चलते #भ्रष्ट_ शिक्षा मंत्री_ डोटासरा ऑल इंडिया में ट्रेंड में आ गया.

पूनिया ने कहा- युवा हिसाब मांगेगा

अभियान के तहत ट्वीटर पर पूनिया ने लिखा कि यह युवाओं से छल है और युवा हर हिसाब मांगेगा. पूनिया ने लिखा युवाओं को रोजगार भत्ता और नौकरी देने का ख्वाब दिखाकर कांग्रेस सत्ता में आए लेकिन आज उन्हीं के साथ छल कपट पर उतरी है. लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, पर कोई एक्शन नहीं हो रहा. पूरे सरकारी तंत्र की शक्ति मुख्यमंत्रीजी ने सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगाई हुई है.

गहलोत वीक पेपर लीक अभियान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ट्वीट

पढ़ें-जन्मदिन का जलसा कार्यकर्ताओं का प्रेम, उपचुनाव में प्रताप के बलिदान पर जनता पूछेगी BJP से सवाल : डोटासरा

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

ट्विटर पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने लिखा कि रीट परीक्षा आयोजन के जरिए प्रदेश के साढ़े 16 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. क्योंकि अब कांग्रेस राज में राजस्थान में परीक्षाओं के पेपर लीक होना परंपरा सी बन गयी है. शायद ही कोई परीक्षा ऐसी होती हो जिसमें पेपर लीक न हो. राठौड़ ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे पेपर लीक करने वाले माफिया बेखौफ होकर परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को लीक करते हैं. अपने कुप्रबंधन के चलते राजस्थान कांग्रेस सरकार ऐसे माफिया पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

गहलोत वीक पेपर लीक अभियान
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

दीया कुमारी का ट्वीट

वहीं भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी ट्वीट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. दीया कुमारी ने लिखा कि कांग्रेस सरकार की हकीकत यही है कि राजस्थान में बेरोजगारी बढ़ रही है. युवा भटक रहे हैं, गुंडे और माफिया फल फूल और पनप रहे हैं, महिला और लड़कियां पीड़ित हैं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.

4 अक्टूबर से भाजयुमो करेगा विरोध प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा 2021 धांधली और अनियमितता के मामले में भाजपा युवा मोर्चा को आगामी 4 अक्टूबर से प्रदेश में उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. यह विरोध प्रदर्शन रीट परीक्षा के पीड़ित अभ्यर्थियों के हित में किया जाएगा और इस आंदोलन के जरिए उनकी मांगों को सरकार के समक्ष बुलंद किया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.