जयपुर. एनएसयूआई ने बुधवार को केंद्र के कृषि बिलों के विरोध में भाजपा सांसदों के निवास का घेराव कर धरना दिया. इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसके पीछे कांग्रेस की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष होने के नाते कांग्रेस इन बिलों का विरोध करवा रही है, जबकि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को ना तो कृषि और ना ही इन कृषि कानूनों के बारे में कुछ जानकारी है.
यह भी पढ़ें: दौसा : गैंगरेप पीड़िता ने डीएसपी कार्यालय के सामने पिया जहर, गंभीर हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती
शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि एनएसयूआई के विरोध करने वाले यह कार्यकर्ता तीनों कानूनों का नाम ही बता दे तो ही काफी है. इन कानूनों में क्या कमी है, जो इसका विरोध कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 साल से ज्यादा राज किया, लेकिन किसानों के हित में कुछ काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं
जब किसान के हित में केंद्रीय सरकार इन बिलों को कानून बनाया, तो इसका भी विरोध कर रही है. रामलाल शर्मा ने कहा कि किसान, कांग्रेस के इस विरोध का आने वाले दिनों में मुंहतोड़ जवाब देंगे.