जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच अब भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी की ओर से कांग्रेस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर भाजपा के खिलाफ किए एक पोस्ट को आधार बनाकर कोर्ट में मानहानि का परिवाद पेश किया है.
परिवाद कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया विभाग से जुड़े चेयरमैन रोहन गुप्ता के खिलाफ किया गया है. बीजेपी विधि विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 26 जुलाई को बीजेपी के खिलाफ एक पोस्ट किया गया था. जिसमें लिखा गया था कि 'कोरोना से निपटने के बजाय भाजपा सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही है. ऐसा नहीं है कि देश देख नहीं रहा है. इस भाजपा को दिख नहीं रहा है.'
पढ़ें- आबकारी टीम के साथ दबिश देने गए युवक की शराब माफिया ने निर्ममता से की हत्या
इस पोस्ट में एक फोटो भी लगाई गई जिसकी हेडिंग 'सत्ता की भूखी भाजपा' और राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ दिए थी. इस पोस्ट में 3 फोटो का इस्तेमाल किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो शामिल थी.
-
कोरोना संकट से निपटने के बजाय भाजपा सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसा नहीं है कि देश देख नहीं रहा है। इस भाजपा को दिख नहीं रहा है।#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/Bs9YPC7dRq
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना संकट से निपटने के बजाय भाजपा सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसा नहीं है कि देश देख नहीं रहा है। इस भाजपा को दिख नहीं रहा है।#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/Bs9YPC7dRq
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020कोरोना संकट से निपटने के बजाय भाजपा सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसा नहीं है कि देश देख नहीं रहा है। इस भाजपा को दिख नहीं रहा है।#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/Bs9YPC7dRq
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
यह पोस्ट स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान के तहत किया गया. लेकिन बीजेपी विधि विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने इसी को आधार बनाकर ट्विटर से भाजपा की आपराधिक अपहानि कारित बताते हुए जयपुर न्यायालय में कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश किया. वहीं, अब इस मामले में 30 जुलाई को न्यायालय में सुनवाई होगी.