ETV Bharat / city

25 लोकसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी के कामों का प्रचार-प्रसार करेंगी 21 LED वैन - jaipur

भाजपा ने आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के कामों को प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में पहुचाने के लिए 21 एलईडी वैन तैयार करवा कर मंगवाई है.

21 LED वैन
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:02 AM IST

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पिंकेश पोड़वाल ने बताया कि एलईडी लगी यह गाडियां केवल भाजपा के कामकाज का प्रचार ही नही बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने का काम भी करेगी. यही नहीं एलईडी वैन के उपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा है, जिस पर भी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं.

21 LED वैन

undefined
6 फरवरी को भाजपा मुख्यालय से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इन गाडियों को रवाना करेंगे. प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करने के लिए पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश से इलेक्शन कैंपेन के लिए विशेष गाड़ियां बनवाकर मंगाई गई है. गाडियों पर मोदी के पोस्टर के साथ मन की बात लिखा है, जो जनता के सुझाव लेकर आगे बढ़ाएगी.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने ऐसी वैन प्रचार के लिए मंगवाई थी. आचार संहिता लगने के कारण समिति संख्या में प्रचार वैन को निर्वाचन आयोग नें अनुमति दी थी. लेकिन अभी आचार संहिता नही लगी, लिहाजा भाजपा समय रहते अपना प्रचार और सुझाव ले सकेगी. फिलहाल इन 21 एलईडी वैन को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में तैयार किया जा रहा है ताकि 6 फरवरी को इन्हें संबधित लोकसभा सीटों के लिए विधिवत रूप से रवाना किया जा सके.

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पिंकेश पोड़वाल ने बताया कि एलईडी लगी यह गाडियां केवल भाजपा के कामकाज का प्रचार ही नही बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने का काम भी करेगी. यही नहीं एलईडी वैन के उपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा है, जिस पर भी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं.

21 LED वैन

undefined
6 फरवरी को भाजपा मुख्यालय से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इन गाडियों को रवाना करेंगे. प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करने के लिए पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश से इलेक्शन कैंपेन के लिए विशेष गाड़ियां बनवाकर मंगाई गई है. गाडियों पर मोदी के पोस्टर के साथ मन की बात लिखा है, जो जनता के सुझाव लेकर आगे बढ़ाएगी.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने ऐसी वैन प्रचार के लिए मंगवाई थी. आचार संहिता लगने के कारण समिति संख्या में प्रचार वैन को निर्वाचन आयोग नें अनुमति दी थी. लेकिन अभी आचार संहिता नही लगी, लिहाजा भाजपा समय रहते अपना प्रचार और सुझाव ले सकेगी. फिलहाल इन 21 एलईडी वैन को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में तैयार किया जा रहा है ताकि 6 फरवरी को इन्हें संबधित लोकसभा सीटों के लिए विधिवत रूप से रवाना किया जा सके.
Intro:लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा जनता से लेगी सुझाव
प्रचार के लिए बनाई एलईडी वैन के जरीए लिए जाएंगे सुझाव
21 एलईडी वैन हो रही तैयार,6 फरवरी को लोकसभा क्षेत्रों के लिए होगी रवाना

इंट्रो एंकर—

लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के कामों को भाजपा ने प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में पहुचाने के लिए 21 एलईडी वैन तैयार करवा कर मंगवाई है। यह एलईडी लगी गाडियां केवल भाजपा के कामकाज का प्रचार ही नही करेगी बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र के लिए सुझाव भी दे सकते है। यही नही एलईडी वैन के उपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा है जिस पर भी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते। इन एलईडी वैन को 6 फरवरी को भाजपा मुख्यालय से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रवाना करेंगे। प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करने के लिए पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश से इलेक्शन कैंपेन के लिए विशेष गाड़ियां बनवाकर मंगाई गई है। हम आपको बता दे कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने ऐसी वैन प्रचार के लिए मंगवाई थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण समिति संख्या में  प्रचार वैन को निर्वाचन आयोग नें अनुमति दी थी लेकिन अभी आचार संहिता नही लगी लिहाजा भाजपा समय रहते अपना प्रचार और सुझाव ले सकेगी। फिलहाल इन 21 एलईडी वैन को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में तैयार किया जा रहा है ताकि 6 फरवरी को इन्हें संबधित लोकसभा सीटों के लिए विधीवत रूप से रवाना किया जा सके।

वॉक थ्रू विथ बाइट—पिकेंश पोरवाल,प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा




Body:वॉक थ्रू विथ बाइट—पिकेंश पोरवाल,प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.