प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पिंकेश पोड़वाल ने बताया कि एलईडी लगी यह गाडियां केवल भाजपा के कामकाज का प्रचार ही नही बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने का काम भी करेगी. यही नहीं एलईडी वैन के उपर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा है, जिस पर भी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं.
6 फरवरी को भाजपा मुख्यालय से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इन गाडियों को रवाना करेंगे. प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करने के लिए पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश से इलेक्शन कैंपेन के लिए विशेष गाड़ियां बनवाकर मंगाई गई है. गाडियों पर मोदी के पोस्टर के साथ मन की बात लिखा है, जो जनता के सुझाव लेकर आगे बढ़ाएगी.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने ऐसी वैन प्रचार के लिए मंगवाई थी. आचार संहिता लगने के कारण समिति संख्या में प्रचार वैन को निर्वाचन आयोग नें अनुमति दी थी. लेकिन अभी आचार संहिता नही लगी, लिहाजा भाजपा समय रहते अपना प्रचार और सुझाव ले सकेगी. फिलहाल इन 21 एलईडी वैन को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में तैयार किया जा रहा है ताकि 6 फरवरी को इन्हें संबधित लोकसभा सीटों के लिए विधिवत रूप से रवाना किया जा सके.