ETV Bharat / city

घोषित नगर निगम चुनाव कार्यक्रम पर भाजपा को आपत्ति, निर्वाचन आयोग पर विधायक लाहोटी ने लगा डाले ये आरोप - विधायक अशोक लाहोटी

प्रदेश निर्वाचन विभाग की ओर से निगम के चुनावी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है. दरअसल, पार्षद चुनाव और महापौर चुनाव के बीच करीब 10 दिन का अंतर रखा गया है. इसके लिए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने निर्वाचन विभाग और सरकार पर निशाना साधा है.

जयपुर की खबर, jaipur news
निगम चुनावी कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने जताई आपत्ति
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 12:02 AM IST

जयपुर. प्रदेश निर्वाचन विभाग की ओर से नगर निगम चुनाव को लेकर जारी चुनाव कार्यक्रम पर भाजपा ने अपनी आपत्ति जताई है. खासतौर पर पार्षद चुनाव और महापौर चुनाव के बीच करीब 10 दिन का अंतर रखने पर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने निर्वाचन विभाग और सरकार पर निशाना साधा है.

निगम चुनावी कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने जताई आपत्ति

लाहोटी के अनुसार मौजूदा चुनावी कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि निर्वाचन विभाग सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है. सांगानेर से भाजपा विधायक और जयपुर शहर के पूर्व महापौर रहे अशोक लाहोटी के अनुसार जिस प्रकार पार्षद और महापौर चुनाव के बीच इतने दिनों का अंतर दिया गया है, उससे भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें- विधानसभा में गूंजा JVVNL में अनियमितताओं का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

लाहोटी ने दोनों चुनाव के बीच दिए गए इस अंतराल को सरकार की साजिश बताया और निर्वाचन विभाग से इस चुनाव कार्यक्रम को फिर से व्यवस्थित रूप से बनाकर जारी करने की अपील भी की. लाहोटी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अब राजस्थान की जनता जान चुकी है, लेकिन जिस मंशा से गहलोत सरकार काम कर रही है, उसे जनता और भाजपा कभी पूरा नहीं होने देगी.

जयपुर. प्रदेश निर्वाचन विभाग की ओर से नगर निगम चुनाव को लेकर जारी चुनाव कार्यक्रम पर भाजपा ने अपनी आपत्ति जताई है. खासतौर पर पार्षद चुनाव और महापौर चुनाव के बीच करीब 10 दिन का अंतर रखने पर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने निर्वाचन विभाग और सरकार पर निशाना साधा है.

निगम चुनावी कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने जताई आपत्ति

लाहोटी के अनुसार मौजूदा चुनावी कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि निर्वाचन विभाग सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है. सांगानेर से भाजपा विधायक और जयपुर शहर के पूर्व महापौर रहे अशोक लाहोटी के अनुसार जिस प्रकार पार्षद और महापौर चुनाव के बीच इतने दिनों का अंतर दिया गया है, उससे भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें- विधानसभा में गूंजा JVVNL में अनियमितताओं का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

लाहोटी ने दोनों चुनाव के बीच दिए गए इस अंतराल को सरकार की साजिश बताया और निर्वाचन विभाग से इस चुनाव कार्यक्रम को फिर से व्यवस्थित रूप से बनाकर जारी करने की अपील भी की. लाहोटी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अब राजस्थान की जनता जान चुकी है, लेकिन जिस मंशा से गहलोत सरकार काम कर रही है, उसे जनता और भाजपा कभी पूरा नहीं होने देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.