ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः घटनास्थल की सफाई कराने पर भड़की भाजपा, अल्का गुर्जर ने कहा-अपराधी को बचाने के लिए सबूत मिटाए जा रहे - Alka Gurjar targets Gehlot on Alwar Case

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में भाजपा एक बार फिर गहलोत सरकार पर भड़क गई (BJP on Alwar Special Girl Child Case) है. अलवर में जिस जगह बालिका के साथ घटनाक्रम हुआ, वहां की सफाई कराने के बाद भाजपा ने गहलोत सरकार की मंशा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Alka Gurjar, Alwar case
अलवर केस को लेकर अलका गुर्जर का बयान
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:45 PM IST

अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण को लेकर राजनीति एक बार फिर चरम पर पहुंचती नजर आ रही है. अलवर में जिस पुलिया पर बालिका के साथ घटनाक्रम घटा था, उसकी सफाई करने बाद भाजपा भड़क गई है. कथित तौर पर सबूत मिटाने के मामले को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी को बचाने के लिए सबूत मिटाए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर घटनास्थल पर झाड़ू लगाकर सबूत मिटाने का प्रयास हो रहा है (Alka Gurjar targets Gehlot on Alwar Case). उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव और आम जनता के आक्रोश के बीच राजस्थान सरकार को मजबूरन घटना की जांच सीबीआई को सौंपने की अनुशंषा करनी पड़ी (CBI probe in Alwar Case) लेकिन शुरू से इस प्रकरण में लीपापोती का प्रयास हो रहा है. राजस्थान सरकार की एक और नापाक हरकत सामने आई है. सीबीआई जांच शुरू होने से पहले ही घटना स्थल पर सफाई करवा कर सबूत मिटा कर सरकार क्या किसी दोषी विशेष को बचाने का प्रयास कर रही है? (Alwar case incident scene cleaned).

अलवर केस को लेकर अलका गुर्जर का बयान

यह भी पढ़ें. 'सबूतों पर फेरा झाड़ू' : अलवर विमंदित बालिका केस की CBI जांच से पहले ही घटनास्थल की हो गई सफाई

सरकार की मंशा शुरू से साफ नहीं

डॉ. गुर्जर ने कहा कि सरकार के इस कुत्सित प्रयास की‌ हर ‌समझदार व्यक्ति निंदा ही ‌करेगा‌. मुख्यमंत्री स्पष्ट तो करें कि ‌उनकी‌ मंशा क्या है ? भाजपा सत्य की इस लड़ाई में जनता के साथ राजस्थान सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है. इस मामले में सरकार की मंशा शुरू से ही साफ नहीं थी. पहले जिला कलेक्टर का जिस तरह का बयान गैर जिम्मेदाराना रहा वह दुर्भाग्यपूर्ण था. उसके बाद डॉक्टर अलग-अलग बयान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: घटना के विरोध में अलवर बंद, लोग खुद कर रहे हैं समर्थन

एसपी अपना बयान बार-बार बदल रही है. इससे यह साफ समझ में आता है कि सरकार किसी ना किसी दबाव में आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन भाजपा राजस्थान की बेटियों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. अलवर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंतिम क्षण तक पीड़ित परिवार के साथ रहेंगे.

यह था मामला

अलवर में जिस जगह पर विमंदित नाबालिग बच्ची के साथ घटना हुई है. उस जगह पर शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से सफाई की गई. इसके बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है कि जब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है तो फिर जांच एजेंसी आने तक सबूतों के साथ छेड़खानी क्यों कि जा रही है.

अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण को लेकर राजनीति एक बार फिर चरम पर पहुंचती नजर आ रही है. अलवर में जिस पुलिया पर बालिका के साथ घटनाक्रम घटा था, उसकी सफाई करने बाद भाजपा भड़क गई है. कथित तौर पर सबूत मिटाने के मामले को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी को बचाने के लिए सबूत मिटाए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर घटनास्थल पर झाड़ू लगाकर सबूत मिटाने का प्रयास हो रहा है (Alka Gurjar targets Gehlot on Alwar Case). उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव और आम जनता के आक्रोश के बीच राजस्थान सरकार को मजबूरन घटना की जांच सीबीआई को सौंपने की अनुशंषा करनी पड़ी (CBI probe in Alwar Case) लेकिन शुरू से इस प्रकरण में लीपापोती का प्रयास हो रहा है. राजस्थान सरकार की एक और नापाक हरकत सामने आई है. सीबीआई जांच शुरू होने से पहले ही घटना स्थल पर सफाई करवा कर सबूत मिटा कर सरकार क्या किसी दोषी विशेष को बचाने का प्रयास कर रही है? (Alwar case incident scene cleaned).

अलवर केस को लेकर अलका गुर्जर का बयान

यह भी पढ़ें. 'सबूतों पर फेरा झाड़ू' : अलवर विमंदित बालिका केस की CBI जांच से पहले ही घटनास्थल की हो गई सफाई

सरकार की मंशा शुरू से साफ नहीं

डॉ. गुर्जर ने कहा कि सरकार के इस कुत्सित प्रयास की‌ हर ‌समझदार व्यक्ति निंदा ही ‌करेगा‌. मुख्यमंत्री स्पष्ट तो करें कि ‌उनकी‌ मंशा क्या है ? भाजपा सत्य की इस लड़ाई में जनता के साथ राजस्थान सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है. इस मामले में सरकार की मंशा शुरू से ही साफ नहीं थी. पहले जिला कलेक्टर का जिस तरह का बयान गैर जिम्मेदाराना रहा वह दुर्भाग्यपूर्ण था. उसके बाद डॉक्टर अलग-अलग बयान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: घटना के विरोध में अलवर बंद, लोग खुद कर रहे हैं समर्थन

एसपी अपना बयान बार-बार बदल रही है. इससे यह साफ समझ में आता है कि सरकार किसी ना किसी दबाव में आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन भाजपा राजस्थान की बेटियों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. अलवर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंतिम क्षण तक पीड़ित परिवार के साथ रहेंगे.

यह था मामला

अलवर में जिस जगह पर विमंदित नाबालिग बच्ची के साथ घटना हुई है. उस जगह पर शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से सफाई की गई. इसके बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है कि जब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है तो फिर जांच एजेंसी आने तक सबूतों के साथ छेड़खानी क्यों कि जा रही है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.