जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने निकम्मी गहलोत सरकार को बदलने का मन बना लिया है और साल 2023 में इस बदलाव की अग्रदूत भाजपा ही बनेगी. हालांकि राजस्थान भाजपा में अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस सवाल पर चुघ ने कहा चेहरा भाजपा और कमल का होगा जिस पर हम चुनाव लड़ेंगे और पार्टी उचित समय पर सही फैसला (Tarun Chugh on BJP face in election 2023) करेगी.
तरुण चुघ ने मंगलवार को जयपुर प्रवास के दौरान देर शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक भी ली और संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (Tarun Chugh targets Gehlot govt) साधा. चुघ ने कहा कि राजस्थान में खनन माफिया, शराब माफिया और ट्रांसपोर्ट माफिया ही सरकार को चला रहे हैं और मुख्यमंत्री चैन की बंसी बजा रहे हैं.
पढ़ें: राजस्थानः गहलोत सरकार पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी...कहा- कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर
संगठनात्मक मजबूती के लिए हैं दौरे: चुघ ने कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान नहीं बल्कि 365 दिन काम करने वाली पार्टी है, जो लगातार संगठनात्मक मजबूती को लेकर बैठकें और कार्यक्रम करती रहती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वह मंडल स्तर तक की बैठकों में शामिल हो रहे हैं और यहां का संगठन बेहद मजबूत है. चुघ इससे पहले कोटपूतली में मंडल की बैठक में भी शामिल हुए थे. जिसमें भाजपा देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के साथ ही जिले से जुड़े अन्य भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.