जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा राजस्थान में कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर दिए गए बयान को निराधार करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने में लगी हुई है और इसके लिए वह प्रदेश में कोविड वैक्सीन की अनुपलब्धता को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है और जनता को गुमराह कर रही है.
सांसद ने कहा कि, मोदी जी के कुशल नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण हुआ है और यह देश के लिए गर्व की बात है कि विश्व ने भारत में निर्मित वैक्सीन पर भरोसा जताया है, स्वदेश वैक्सीन की विदेशों में बढ़ती मांग से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि, केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को 37 लाख 61 हजार डोज उपलब्ध करवाई गई थी, जिसमें से अभी तक मात्र 24 लाख 28 हजार डोज का ही प्रदेश सरकार द्वारा इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ें- Special: सदन में माननीय को लग रही कोरोना वैक्सीन लेकिन प्रदेश में खत्म हुआ स्टॉक, शुरू हुई सियासत
ऐसे में राजस्थान सरकार के पास अभी भी 13 लाख 33 हजार कोविड़ वैक्सीन की डोज बची हुई है, इसका सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि जो सरकार पहले से दिए गए टीकों का उपयोग नहीं कर पा रही वह शेष खुराक किसके लिए बचा रही है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और ना ही प्रदेश में इसकी कमी आने दी जाएगी.
वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने भी कहा है कि राजस्थान में पूर्व में भेजी कोरोना वैक्सीन की डोज का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ है, अभी भी प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज शेष बची हुई है. केन्द्र सरकार द्वारा कल राजस्थान को कोरोना वैक्सीन की 8 लाख डोज ओर उपलब्ध करवाई जा रही हैं.