जयपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक राजवी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बिना अनुमति सरकारी बंगले में रहने पर उन्हें मुसीबत हो सकती है. बता दें कि गहलोत सरकार ने इन दोनों ही नेताओं को बंगला खाली करने के निर्देश देते हुए 10 हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना 23 अगस्त से लागू माना जाएगा. इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को सिविल लाइंस में सरकारी बंगला नंबर 14 आवंटित कर दिया है.
खास बात यह है कि बंगला पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को आवंटित किया गया था, लेकिन शेखावत मोहन की पत्नी के निधन के बाद भी शेखावत के दामाद और भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी इस बंगले में रह रहे हैं.
विधायक के नाते वे मंत्री के लिए आवंटित होने वाले इस बंगले में नहीं रह सकते, लिहाजा पूर्व में सामान्य प्रशासन विभाग ने भी नरपत सिंह राजवी और भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस जारी कर बंगला खाली करने को कहा था.
यह भी पढ़ें : UNGA में इमरान खान के भाषण पर भारत देगा जवाब, 'राइट टू रिप्लाई' का है अधिकार
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी चिकित्सालय मार्ग स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं. यह बंगला उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी के मंत्री पद पर रहते हुए आवंटित किया गया था.